
भिवाड़ी. सलारपुर में खातेदारी भूमि के बदले विकसित भूमि नहीं मिलने पर काश्तकार जुलाई के पहले सप्ताह में धरने पर बैठे थे। काश्तकारों ने वहां पर चल रहे विकास कार्यों को रुकवा दिया था। रीको अधिकारियों ने धरने पर बैठे काश्तकारों को जुलाई के अंतिम सप्ताह में लॉटरी करने का आश्वासन दिया था। तब जाकर धरना समाप्त हुआ था। अब अगस्त शुरू हो चुका है। रीको पर भी विकसित भूमि की लॉटरी करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में रीको अधिकारियों ने बताया कि लॉटरी को लेकर काश्तकारों से कई बार वार्ता हो चुकी है। लॉटरी की तैयारियों और जमीन आवंटन को लेकर काश्तकारों के दल से कुछ सुझाव मिले थे, उन पर कार्रवाई की जा रही है। काश्तकारों ने बड़े भूखंड लेने की रजामंदी दी थी, जिसके बाद दोबारा से तैयारी की जा रही है।
यह है स्थिति
इसलिए भी हुई देरी
इस तरह भूमि का उपयोग
लॉटरी से पूर्व काश्तकारों को बुलाया गया, उन्होंने कुछ सुझाव दिए, उसी अनुसार योजना तैयार की जा रही है।
आदित्य शर्मा, यूनिट हेड, रीको
Published on:
03 Aug 2024 06:33 pm

बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
