
नाली निर्माण में घटिया सामग्री और पानी की लाइन तोडऩे पर किया घेराव
भिवाड़ी. नाली निर्माण की धीमी चाल, नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, पानी की लाइन टूटने और सेक्टर में जलभराव से आक्रोशित क्षेत्रीय जन सोमवार को बीडा कार्यालय में पहुंच गए। सभी ने मिलकर बैठक के लिए गए नगर परिषद अधिकारियों को घेर लिया। काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। क्षेत्रीय जन अधिकारियों को अपने साथ मौका मुआयना कराने ले गए और दोपहर बाद मडपंप लगाकर पानी की निकासी कराई। आरएचबी सेक्टर एक में नाली निर्माण न होने से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। इसकी वजह से सेक्टर की महिलाएं पहले भी कई बार नगर परिषद में आकर अपनी व्यथा सुना चुकी हैं। समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने नाली निर्माण तो शुरू करा दिया लेकिन कुछ दिनों का काम महीने में भी पूरा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं क्षेत्रीय जनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नाली निर्माण का कोई बेस भी तैयार नहीं किया गया है। कुछ दिनों के बाद नाली टूट जाएगी और पानी घरों की नींव में घुसेगा। इसके साथ ही नाली निर्माण के लिए खुदाई करते समय पानी लाइन को तोड़ दिया है। इसके लिए रीको, पीएचईडी और नगर परिषद सभी से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। घरों में पीने को पानी नहीं है। मोटर से पानी खींचने पर नाली का पानी आता है। नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है। समस्याओं की सुनवाई और समाधान न होने पर क्षेत्रीय महिला एवं आमजन सोमवार को नगर परिषद में पहुंचे। लेकिन यहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला। बीडा में बैठक के लिए गए हुए थे, इसकी जानकारी क्षेत्रीय जनों को लगी तो वहीं पहुंचकर अपनी समस्या को बताया। बैठक के बाद कार्यवाहक आयुक्त एसएन वर्मा क्षेत्रीय जनों के साथ मौके पर पहुंचे और समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। मड पंप से जलभराव की निकासी शुरू कराई। इस दौरान विकास रूस्तगी, सुमित, शंकर, विशाल, विनोद कुमार, सचिन रुस्तगी, पवन गुप्ता, नसीर आलम, दीपक जाटव, बालकिशन, हरकेश, बालकराम, पारुल, दीपिका, संतोष, वंशिका, केशर, दिवांशी, समता, आरती, पूजा, आयुषी, अंजू, गुड्डी उपस्थित रहीं।
----
सीवर हुई जाम
यूआईटी सेक्टर तीन ए में आलमपुर मंदिर के सामने वाली गली में सीवर जाम है। स्थानीय निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि गली में स्थित सीवर चैंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं। कई दिन पहले इसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज कराई है। भिवाड़ी स्थित सभी अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इसके साथ ही पेयजल की लाइन भी टूटी हुई है। जिसमें जानवर पानी पीते हैं उसी से घरों में आपूर्ति होती है।
Published on:
12 Sept 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
