scriptसलारपुर में सीईटीपी के लिए जमीन चिन्हित, निर्माण के लिए एसपीवी गठन का इंतजार | Patrika News
भिवाड़ी

सलारपुर में सीईटीपी के लिए जमीन चिन्हित, निर्माण के लिए एसपीवी गठन का इंतजार

रीको जल्द कराएगा सर्वे, खुले में गंदा पानी मिला तो होगी सख्त कार्रवाई

भिवाड़ीAug 13, 2024 / 07:06 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा, टपूकड़ा, कारोली, सलारपुर में भी कॉमन इंफ्युलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) को लेकर रीको ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सीईटीपी का निर्माण एसपीवी गठन के बाद होना है। एसपीवी उद्यमियों को बनानी होगी। रीको का उद्देश्य नव विकसित क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या को पैदा होने से पहले ही हल करना है। रीको के उक्त क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों तेजी से स्थापित हो रही हैं। अभी काफी क्षेत्र खुला हुआ है। आसपास में रीको के ही भूखंड खाली पड़े हुए हैं लेकिन जल्द ही भविष्य में सभी भूखंड पर फैक्ट्रियां लगेंगी। रीको की नीलामी में हर बार प्लांट लगाने के लिए भूखंड खरीदे जा रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी के शोधन के लिए अभी क्षेत्र में कोई इंतजाम नहीं है। रिक्त भूमि होने की वजह से उद्यमियों को ज्यादा जांच पड़ताल का भी सामना नहीं करना पड़ता। भविष्य की जरूरत को देखते हुए यहां सीईटीपी का निर्माण होना है।

जमीन भी चिन्हित

रीको ने नव विकसित औद्योगिक क्षेत्र सलारपुर में सीईटीपी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर रखी है। सीईटीपी निर्माण के बाद आसपास के सभी औद्योगिक क्षेत्रों का पानी यहां पहुंचे और शोधित होगा। जिस तरह का सीईटीपी भिवाड़ी में निर्मित हुआ है, उसी तरह नई तकनीक यहां पर लगाई जाएगी। इसके लिए उद्यमियों को एसपीवी का गठन करना जरूरी है। उक्त क्षेत्र में अभी तक एसपीवी गठन की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

यह है प्रक्रिया

औद्योगिक इकाइयों से किसी तरह का पानी बाहर नहीं निकल सकता। गंदे पानी के शोधन की जिम्मेदारी संबंधित इकाइयों की होती है। अभी तक क्षेत्र में गंदे पानी के निस्तारण के लिए केंद्रीयकृत सिस्टम नहीं है। सीईटीपी निर्माण से पूर्व भी गंदे पानी के शोधन के लिए संबंधित इकाई ही जिम्मेदार होती है। अगर सीईटीपी निर्माण होना है तो उसके लिए उद्यमियों को एसपीवी का गठन करना होता है। सीईटीपी निर्माण में करीब 150 करोड़ की लागत आती है, इसमें 75 करोड़ का अनुदान सरकार देती है और आधी राशि उद्यमियों को एकत्रित करनी होती है।

गंदा पानी से होने लगी समस्या

भिवाड़ी में भले ही सीईटीपी निर्माण होने के बाद गंदे पानी की समस्या हल हुई हो लेकिन नव विकसित क्षेत्र में भी समस्या उभरने लगी है। भिवाड़ी का पानी अभी खुशखेड़ा पंप किया जा रहा है। खुशखेड़ा के आसपास भी नई इकाइयों से पानी बाहर निकल रहा है। गंदे पानी की समस्या से परेशान एक इकाई हाईकोर्ट तक पहुंची है। साथ ही क्षेत्र में जलभराव से नए निवेशक भी कई बार हतोत्साहित हुए हैं।

सर्वे शुरू दिए जाएंगे नोटिस
रीको यूनिट हेड आदित्य शर्मा ने बताया कि खुशखेड़ा सलारपुर के उद्यमियों को सीईटीपी निर्माण के लिए समझायश कर रहे हैं। वहां के उद्यमियों को एसपीवी गठन करने के बाद रीको को सीईटीपी निर्माण का प्रस्ताव देना होगा। क्षेत्र में पानी का उपयोग कर गंदा पानी खुले में छोडऩे वाली और शोधित करने वाली इकाइयों का जल्द सर्वे कराया जाएगा। जो इकाई खुले में छोड़ते मिलेगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Bhiwadi / सलारपुर में सीईटीपी के लिए जमीन चिन्हित, निर्माण के लिए एसपीवी गठन का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो