घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखपुर थाने के बाहर किया धरना-प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग । विधायक समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई कहासुनी।
तिजारा (भिवाड़ी). क्षेत्र के गांव हमीराका स्थित शिव मंदिर में बुधवार शाम अन्नकूट प्रसादी वितरण के दौरान गांव के ही समुदाय विशेष के कुछ लोगों की ओर से वहां आकर अभद्र व्यवहार, मारपीट करने व अन्नकूट प्रसादी को नीचे फेंकने पर शेखपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। इधर भाजपा की ओर से विरोध जताया गया। मामले में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं और शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
थाना अधिकारी दारासिंह ने बताया कि हमीराका निवासी रविन्द्रकुमार ने मामला दर्ज कराया है कि शिव मंदिर हमीराका में बुधवार शाम करीब 6.30 बजे अन्नकूट प्रसादी वितरण कार्यक्रम चल रहा था। तभी वहां पर समुदाय विशेष के करीब आधा दर्जन लोग आए और मंदिर में रखे प्रसाद को नीचे गिरा दिया और वहां उपस्थित कुछ लोगों के साथ मारपीट की तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मन्दिर में कोई आरती व सत्संग जैसे कार्यक्रम नहीं करने के लिए कहा। ऐसा करने तथा रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
लगाया पुलिस जाप्ता
शिव मंदिर में घटना को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक मामनसिंह यादव, पूर्व सभापति संदीप दायमा, प्रधान जयप्रकाश यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखपुर थाने पर पहुंच धरना देकर विरोध किया। नारे भी लगाए तथा सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थाना प्रभारी एवं पुलिस जाप्ता लगा दिया गया। स्थानीय थाना अधिकारी सहित डीएसपी प्रेमबहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली। इस बीच भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान विधायक संदीप यादव समर्थकों के साथ जानकारी के लिए थाने पर पहुंचे, तभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विधायक समर्थकों में नारेबाजी, आरोप-प्रत्यारोप को लेकर विवाद एवं कहासुनी हो गई। हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। इस दौरान विधायक ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
दो गिरफ्तार, शेष की 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन
भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी विपिन शर्मा भी शेखपुर अहीर थाने पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनकारियों से भी वार्ता की। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने एएसपी से तिजारा डीएसपी की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर अन्य अधिकारी से जांच कराने की मांग की। एएसपी ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि 4 आरोपियों में से 2 को हिरासत में ले लिया है। अन्यों को भी 24 घन्टे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मामनसिंह यादव, भाजपा जिला महामंत्री संदीप दायमा, राकेश यादव, अजयपाल यादव, विनयपाल यादव, पुरषोत्तम सैनी, प्रधान जयप्रकाश यादव, बनेसिंह, अनिल गुप्ता, पूर्व सरपंच नरपाल यादव, अशोक यादव, विक्रम यादव, भूरा, रामकिशन मेघवाल, धौला राम, कंवर सिंह, दिलीप कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।