भिवाड़ी. शुक्रवार दोपहर को जिला परिवहन कार्यालय में चारों तरफ ऑटो ही ऑटो दिखाई दे रहे थे। नजारा कुछ ऐसा था कि डीटीओ परिसर ऑटो स्टैंड बन गया हो। यह सवारी ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई थी जिसमें 22 ऑटो को बिना जरूरी कागजात के सवारी को परिवहन कराते पकड़ा गया था। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि शहर में अवैध रूप से चलने वाले सवारी ऑटो के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थीं। इस पर शुक्रवार दोपहर को गौरवपथ पर जांच शुरू की गई। 22 ऑटो को पकड़ा गया, इनके पास टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं थे। जरूरी कागजात नहीं होने पर सभी ऑटो को सीज कर दिया गया। शाम तक चार ऑटो चालकों ने जरूरी कागज पेश कर और जुर्माना भरकर ऑटो वापस ले लिए।