
दिव्यांगों को औद्योगिक इकाई में कितना रोजगार मिला, इसकी सूची 15 अप्रेल तक तैयार करे रीको
भिवाड़ी. जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार को बीडा सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र (डीआरएम) की बैठक ली। बैठक में रीको द्वारा कराए जा रहे सीईटीपी अपग्रेडेशन, रेस्ट हाउस निर्माण कार्य और शाहड़ौद में प्रस्तावित सीईटीपी की डीपीआर प्रगति की जानकारी ली। अमृत योजना के प्रथम चरण में लंबित बिल, खानपुर में न्यायालय विवाद की वजह से अधूरे पड़े एसटीपी निर्माण को लेकर नगर परिषद आयुक्त और आरपीसीबी आरओ और रीको यूनिट हेड को शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए। नगर परिषद द्वारा विकसित की जा रही लीगेसी वेस्ट साइट की जांच करने के निर्देश एडीएम को दिए। नीमराना में घरेलू पानी के निस्तारण के संबंध में पर्यावरण विभाग से १५ अप्रेल तक डीपीआर का अवलोकन कराने, नीमराना मार्केट से फोर्ट तक जाने वाली सडक़ को चार लेन करने के लिए एसडीएम नीमराना को आमजन से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में नॉन हजार्डस कचरे के निष्पादन हेते एसपीवी का गठन करने के साथ ही एसटीपी को लेकर रीको और आरपीसीबी आरओ को निर्देश दिए। सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादन के निर्माण, भंडारण, उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को अभियान चलाने, प्रति महीने कम से कम एक टन सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने के निर्देश दिए। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम २०१६ के तहत औद्योगिक इकाइयों में दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में रीको अधिकारियों एवं औद्योगिक संघों को निर्देश दिए। रीको अधिकारियों द्वारा १५ अप्रेल तक दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने की सूची तैयार कराकर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। औद्योगिक और अन्य क्षेत्र में किसी प्रकार का पेड़ नहीं काटा जाए, निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट का संचालन सुलभ संस्थान से एमओयू करने, औद्योगिक संघों को प्रत्येक इकाई में श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी रखने के निर्देश दिए। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी डिस्पेंसरी खोलने की मांग रखी।
बैठक में बीडा सीईओ रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर, एसपी अनिल बेनीवाल, एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, एसडीएम महेंद्र यादव, रीको एसआरएम जीके शर्मा, एसआरएम कुलदीप दाधीच, एसआरएम शिवकुमार, विद्युत निगम एक्सईएन सतीश चंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता और डीआईएसी जीएम सुल्तान ङ्क्षसह मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
31 Mar 2023 07:24 pm

बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
