भिवाड़ी. एवलोन गार्डन सोसायटी में गुरुवार शाम को कुछ बाहरी लोग पहुंच गए। उन्होंने सोसायटी में निवास करने वाले लोगों को धमकाया। मारपीट की नौबत आ गई। सोसायटी की महिलाएं सामने आ गईं, वहीं सूचना पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद बाहरी लोग भाग निकले। सोसायटी आरडब्ल्यूए सदस्यों ने बताया कि मई में आरडब्ल्यूए का चुनाव हुए थे। पिछली कमेटी ने मेंटीनेंस मैनेजर संदीप कुमार रखा था। मई में दूसरी कमेटी आ गई। मेंटीनेंस मैनेजर पुरानी कमेटी के आदेश अनुसार काम करता था। नई कमेटी के आदेश की पालना नहीं करता था। उसे नौकरी से निकालना चाहते थे। इसलिए शाम को सभी लोग एकत्रित हुए थे, उसने सोसायटी में बाहरी लोगों को बुला लिया और सोसायटी निवासियों को धमकाने लगा। आरडब्ल्यूए सदस्यों ने बताया कि वह जबरदस्ती नौकरी करना चाहता है, उसे पुरानी कमेटी का समर्थन है। वह चाबी पासवर्ड नहीं देता है। इसकी वजह से हंगामा हुआ, काफी देर तक दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे। महिलाओं ने आगे आकर उन्हें भगाया।