30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस संपत्ति पर दो करोड़ का बकाया बिजली बिल, उसे दिया छह किलोवाट का नया कनेक्शन

28 साल से बकाएदार, डिफॉल्टर पर निगम अभियंताओं की मेहरबानी

2 min read
Google source verification
जिस संपत्ति पर दो करोड़ का बकाया बिजली बिल, उसे दिया छह किलोवाट का नया कनेक्शन

जिस संपत्ति पर दो करोड़ का बकाया बिजली बिल, उसे दिया छह किलोवाट का नया कनेक्शन


धर्मेंद्र दीक्षित
भिवाड़ी. रीको चौक स्थित विद्युत निगम कार्यालय द्वारा बकाएदार संपत्तियों को नए कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। बकाएदार भी कोई हजार दो हजार का नहीं है, उस पर करोड़ों रुपए की बकाएदारी है और निगम ने उसे डिफॉल्टर भी घोषित कर रखा है। बकाएदारों की सूची में उसका नाम सबसे आगे है, इसके बावजूद उसे छह किलोवाट का नया कनेक्शन जारी कर दिया गया। रीको क्षेत्र में स्थित ई 805 भूखंड संख्या पर निगम के बिजली बिल का दो करोड़ रुपए से अधिक का बकाया 1995 से चला आ रहा है। निगम के अभियंताओं ने वसूली के लिए खूब जोर लगाया। कनेक्शन विच्छेद भी कर दिया। इसके बावजूद बिल की राशि प्राप्त नहीं हुई। लेकिन निगम के उपखंड कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता ने उक्त भूखंड स्वामियों पर मेहरबानी करते हुए, निगम के नियमों को ताक पर रखते हुए छह किलोवाट का नया कनेक्शन जारी कर दिया। जबकि पुराना बकाया चला आ रहा था। निगम द्वारा प्रति वित्तीय वर्ष के समापन पर राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जो सूची बनाई जाती है, उसमें भी उक्त भूंखड संख्या और कंपनी का उल्लेख होता है, इसके बावजूद उक्त परिसर को नया कनेक्शन दिया गया।
----
कंपनियों के नाम बदले
निगम की जो दो करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि चली आ रही है, उसका ई 805 दीपक कास्टिंग के नाम से रिकॉर्ड है। वर्तमान में उक्त भूखंड पर जो छह किलोवाट का कनेक्शन दिया गया है, उसके रिकॉर्ड में सन्मति कास्टिंग एलएलपी के नाम से दर्ज है। भूखंड एक ही है, उस पर कंपनियों के नाम अलग हो चुके हैं।
----
नहीं मिल सकता नया कनेक्शन
विद्युत निगम का नियम कहता है कि अगर किसी उपभोक्ता पर बकाया है तो उसका कनेक्शन विच्छेद होगा। ऐसे उपभोक्ता को किसी दूसरी संपत्ति पर भी कनेक्शन देने से पहले उसे बकाए को चुकाना होगा। अगर उक्त उपभोक्ता का किसी दूसरी संपत्ति पर कनेक्शन है, तो उसमें भी बकाए को जोडक़र भेजा जाता है। जिस संपत्ति पर बकाया चला आ रहा है, उसका बकाया चुकाए बिना नया कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। लेकिन उक्त मामले में निगम अभियंताओं ने सभी नियमों को ताक पर रखकर काम किया है।
----
उक्त भूखंड पर दो करोड़ से अधिक का बकाया है, किस अभियंता ने वहां नया कनेक्शन दिया, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
सतीश चंद्र शर्मा, एक्सईएन, विद्युत निगम

Story Loader