
भिवाड़ी. रीको ने उद्योग लगाने के लिए भूखंड आवंटित किया लेकिन आवंटी ने एक बार उद्योग संचालन दिखाकर ताला लटका दिया। ऐसे ही करीब 250 उद्यमियों को रीको ने नोटिस जारी किए हैं। रीको ने नोटिस जारी कर औद्योगिक भूखंड पर ताला लटकाकर बैठे उद्यमियों को दोबारा से निर्माण शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। अगर उक्त भूखंड स्वामी रीको के नोटिस के बाद निर्माण नहीं करते हैं तो आगे सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
बेतहाशा भाव बढ़े
पहली बार नोटिस
हमारा उद्देश्य उद्योग क्षेत्र में उत्पादन कराना है। अगर कोई फैक्ट्री बंद है, तो वह किस वजह से उत्पादन नहीं कर रही है, हमें परेशानी बता सकती है। रीको उद्योग लगाने में हर तरह से मदद को तैयार है।
जीके शर्मा, यूनिट हेड, रीको
Published on:
05 Jul 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
