30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्ति का दिखावा करने को मंदिर में की परिक्रमा, फिर बड़ा कांड कर हो गया फरार

यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई (Theft In Karni Mata Mandir Fatehabad Haryana) (CCTV Video Of Theft In Temple) (Haryana News) (Fatehabad News) (Bhiwani News)...

2 min read
Google source verification
भक्ति का दिखावा करने को मंदिर में की परिक्रमा, फिर बड़ा कांड कर हो गया फरार

भक्ति का दिखावा करने को मंदिर में की परिक्रमा, फिर बड़ा कांड कर हो गया फरार

भिवानी,फतेहाबाद: लोगों को चपत लगाकर कंगाल करने वाले चोर भगवान के मंदिर में हाथ साफ करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। भगवान की मूर्ति के गहनों व मंदिर में रखे किमती सामनों पर भी आजकल के चोरों की नजर है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया है।

यह भी पढ़ें:दामाद ने चुरा ली ससुर की बाइक, यूं पकड़ी गई चोरी

फतेहाबाद के भट्टूकलां में करणी माता का नया मंदिर बनाया गया है। शनिवार सुबह एक चोर मुंह पर गमछा लपेटकर आया। मंदिर को सुनसान पाकर वह 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने का छत्र लेकर चंपत हो गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें: 21 जून के सूर्य ग्रहण के बाद और खतरनाक हो जाएगा Coronavirus? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी

मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी कि सुबह वह 10 मिनट के लिए बाहर चला गया। इसी बीच चोर ने हाथ साफ कर दिया। पुजारी ने वापस आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। मूर्ति के ऊपर लगा छत्र व 1 किलो चांदी वहां नहीं थी। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:International Yoga Day 2020: क्या इस्लामिक और ईसाई देशों ने योग को कर लिया है स्वीकार?

सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर IMAGE CREDIT:

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक युवक मंदिर में दिखाई दिया। उसने मुंह ढक रखा था। चोर ने पहले भक्त होने का दिखावा किया। मंदिर में परिक्रमा का निरीक्षण किया। उसके बाद जब देखा कि कोई नहीं है तो तुरंत हाथ साफ करके फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरियाणा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Story Loader