4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshara Singh: आखिर भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह ने रचा ही ली शादी; जानें पति का नाम, सामने आई तस्वीरें

Akshara singh marriage: भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। शादी की तस्वीरें उनकी वायरल हो रही हैं, आइए जानते हैं कौन है उनका पति, क्या है इस शादी की सच्चाई...

2 min read
Google source verification
akshara_singh_marrige_husband.jpg

Akshara Singh got married: भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

Akshara singh wedding भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके फैंस उनसे जुड़ी हर जानकारी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जानना चाहते हैं। लोग हमेशा जानने की कोशिश में रहते हैं कि अक्षरा सिंह की शादी हुई है या नहीं। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के पति कौन हैं? अगर अक्षरा सिंह शादी की है तो कब की? उन्होंने किसके साथ शादी की और अक्षरा के पति कौन हैं?

इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षरा ‌सिंह की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वह दुल्हन बनीं हुई हैं। उनके साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं।

आइए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई, कौन है अक्षरा सिंह का पति
अक्षरा को शादी से चिढ़ थी और वे अपनी कई इंटरव्यू में शादी की बात को टालती रहीं थी, लेकिन वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा ने कल्‍लू के साथ शादी रचा ली है। इसके बाद से सोशल मीडिया में दोनों को खूब बधाईयां भी मिलने लगी।


भोजपुरी की हरफनमौला अभिनेत्री अक्षरा सिंह ना – ना करते आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। अक्षरा ने सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ सात फेरे ले लिये हैं, जिसके बाद उनकी शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्‍वीर में अक्षरा सिंह दुल्‍हन के गेट अप में नजर आ रही हैं, तो उनके साथ में दूल्‍हा बने कल्‍लू भी खूब भा रहे हैं।

क्या है सच्चाई

वायरल तस्वीर पुरानी है, 2019 में यह तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसके बाद अक्षरा स‌िंह के पीआरो संजय भूषण पटियाला से कंफर्म करते हुए कहा था कि, अक्षरा – कल्‍लू की शादी की वायरल फोटो में सच्‍चाई बस इतनी है कि दोनों ने निर्देशक चंदन उपाध्‍याय की आने वाली फिल्‍म के सेट पर शादी की है, जो देखने में रियल लग रहा है।

चंदन उपाध्‍याय उन दिनों अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्‍लू को लेकर एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म बना रहे थे, जिसका नाम है – ‘शुभ घड़ी आयो’। यह तस्वीर इसी फिल्‍म के सेट की है।