Neha Singh Rathore Latest Post: ‘सैकड़ों लोग मारे जाते हैं लेकिन सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेती।’
Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर उन्होंने सीधे तौर पर भारत सरकार को अपने निशाने पर लिया है। सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
चर्चित गायिका ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “क्या सरकार में बैठे लोग बिना कोई जिम्मेदारी लिए बस सत्ता का उपभोग करना चाहते हैं? सैकड़ों लोग मारे जाते हैं लेकिन सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेती है। हर सवाल का एक ही जवाब- ‘‘हिंदू खतरे में है, हर बार एक ही बात’ अभी देश संकट में है…अभी सवाल मत पूछो, सवाल कब पूछा जाएगा?”
इससे पहले लोकप्रिय गायिका ने राष्ट्रीय महिला आयोग को रडार पर लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “चुपचाप तमाशा देखने के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग के पास और क्या काम होते हैं?”
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी करने वाली चर्चित भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुईं। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया।
ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा काम किया हो। अपने व्यंग्यात्मक लोकगीतों से सत्ता की नीतियों की आलोचना करने वाली नेहा पहले भी "यूपी में का बा" जैसे गानों के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। उनके बोल हमेशा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं।