Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन सिंह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, बोले- हमरा जईसन पावर पावे खातिर…

Pawan Singh video: पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पावर का राज खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 16, 2025

Pawan Singh video

Pawan Singh video

Pawan Singh Latest Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का जबरदस्त दबदबा है, तभी तो उन्हें 'पावरस्टार' के नाम से जाना जाता है। उनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही धमाल मचाने लगते हैं। यही नहीं, अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अपने पावर का राज खोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस जमकर देख रहे हैं।

आखिर किस पावर की बात कर रहे हैं पवन सिंह

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- ''दुनिया में अलग-अलग टाइप के पावर हैं। हॉर्स पावर, विल पावर, पावर प्ले और हमार पावर तो अक्ल में और बल में है। तो माइंड और बॉडी कर लो चार्ज, जल्द लेकर आ रहे हमार पावर का राज, चार्ज रहिए, देखते रहिए।''

इस वीडियो को शेयर करते हुए पवन ने कैप्शन में लिखा, ''हमरा जईसन पावर पावे खातिर तैयार हो जाईं! देखत रहीं, चार्ज रहीं।'' इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'हमार पावर' लिखा।

पवन सिंह ने एक इंटरव्यू में पावर स्टार का टैग मिलने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने बताया कि वह बचपन में अपने दोस्तों के साथ सनी देओल की ही बात करते रहते थे। जब भी सनी देओल पर्दे पर विलेन को मारते थे, तो उस मार की आवाज हमारे कानों तक आती थी। कुछ ऐसा ही लोग अब उनके बारे में कहते हैं। उनके दोस्त उनसे कहते हैं कि जब भी वह विलेन को मारते हैं, तो उस मार की सीधी आवाज उनके कानों तक आती है। उसमें काफी पावर होती है। इस तरह लोगों ने मुझे धीरे-धीरे पावरस्टार कहना शुरू कर दिया और यह आज मेरा नाम बन गया।''

पवन सिंह का नया गाना 'सिंदूर' रिलीज

हाल ही में पवन सिंह का नया गाना 'सिंदूर' रिलीज हुआ, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता को समर्पित किया गया। गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भी शामिल किया गया, जिसे पवन सिंह टीवी पर सुनते हुए नजर आते हैं। प्रधानमंत्री कह रहे हैं, ''साथियों, इस आतंकी हमले में, किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया।''

वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह भी नजर आईं। इस गाने को पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल 'पवन सिंह ऑफिशियल' पर रिलीज किया।