30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Song 2024: स्काई ब्लू साड़ी में माही श्रीवास्तव ने ढाया कहर, ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ गाना रिलीज

Song 2024: अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिराने वाली एक्ट्रेस ने गाने में कहा, 'कनवा के बाली ओठवा के लाली मथवा के बिंदिया हमार बाड़े हो’

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 01, 2024

Song 2024

Song 2024

Song 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। सिंगर और एक्ट्रेस की सुपरहिट जोड़ी गाने में जब-जब एक साथ आती हैं तो वह बिगेस्ट हिट साबित होती है।

इसी कड़ी में प्रियंका सिंह का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से सजा हुआ भोजपुरी सॉन्ग 'सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े' को रिलीज कर दिया गया है जोकि ऑडियंस को बहुत भा रहा है।

फैंस खुश: गाने में माही श्रीवास्तव ने किया है कमाल का डांस

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का डांस और अदाकारी किया है। वह स्काई ब्लू साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं और अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से कहती हैं कि 'कनवा के बाली ओठवा के लाली मथवा के बिंदिया हमार बाड़े हो, केतना बताई उनकर बड़ाई हमरा से करत बड़ी प्यार बाड़े हो, हे सखी हो, सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े हो'

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इसके वीडियो में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। रत्नाकर कुमार सर इस गाने की मेकिंग कमाल का किया है। इस गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया था, खास करके इसका लोकेशन और फ़िल्मांकन की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगा। मेरा लक बहुत अच्छा है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूँ, जो अच्छे गाने और अच्छी फिल्मों का निर्माण करती है।'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

यह भी पढ़ें: पीली साड़ी में 44 की Shweta Tiwari ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- ऐश्वर्या फेल

Story Loader