
Prayagraj Mahakumbh Mela: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति के दिन बड़ा तौफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल और इटारसी के अलावा और भी भोपाल मंडल के स्टेशनों पर होगा। भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं।
भोपाल के रेल यात्रियों के एक अच्छी खबर है। काफी लंबे समय के बाद भोपाल-बिना मेमू ट्रेन दोबारा शुरू हो गई है। इस ट्रेन को 28 दिसंबर 2024 को किसी कारण रद्द कर दिया गया था। ग्रामीण यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का विरोध किया था। हालांकि, अब रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने तय समय पर चल रही है।
Updated on:
14 Jan 2025 08:31 pm
Published on:
14 Jan 2025 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
