ईमानदार हूं, इसलिए 13 साल में 9 जिले और 25 तहसीलों में ट्रांसफर
ब्यावरा तहसीलदार अमितासिंह तोमर का एक बार फिर तबादला हो गया है। इस बार उन्हें ब्यावरा से करीब 700 किमी दूर सीधी जिले में भेजा गया है। प्रदेश में इस कौने से उस कौने पर तैनाती का दर्द झेल रही नमिता ने गुरुवार को इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई।
ब्यावरा/राजगढ़. ब्यावरा तहसीलदार अमितासिंह तोमर का एक बार फिर तबादला हो गया है। इस बार उन्हें ब्यावरा से करीब 700 किमी दूर सीधी जिले में भेजा गया है। प्रदेश में इस कौने से उस कौने पर तैनाती का दर्द झेल रही नमिता ने गुरुवार को इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई। उन्होंने पीएम को ट्वीट किया, मेरा स्थानांतरण इसलिए हो जाता है क्योंकि मैं ईमानदारी से काम करती हूं। 13 साल में 9 जिले और 25 तहसीलों में अभी तक काम कर चुकी हूं। हर बार 400 से 800 किमी दूर किया जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ।
ईमानदारी की सजा
अमिता ने कहा, तीन माह पहले ब्यावरा आई थी और कुछ कार्रवाईयों के बाद मेरा तबादला सीधी कर दिया गया है। हालांकि हमेशा शासन के आदेश को मानते हुए मैंने पदभार संभाला, पर ऐसा कब तक चलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि मेरी मदद कीजिए।
हर बार 400 किमी से ज्यादा दूर भेजा
दतिया से सीहोर 400 किमी
सीहोर से भिंड 600 किमी
भिंड से देवास 500 किमी
देवास से श्योपुर 500 किमी
श्योपुर से उज्जैन 500 किमी
उज्जैन से रतलाम 100 किमी
रतलाम से राजगढ़ 350 किमी
राजगढ़ से सीधी 800 किमी
यह की कार्रवाई
तहसीलदार के रूप में अमिता ने कुछ अतिक्रमण हटाए। ब्यावरा में जो दुकानदार किराया जमा नहीं करा रहे थे, उन दुकानों में ताला लगा दिया। इसके अलावा कई रसूखदारों के नाम बीपीएल सूची से हटवा दिए।
शासकीय सेवा में तबादले तो होते ही हैं, लेकिन उनकी कुछ लिमिट होती है। मैं ईमानदार हूं जो लोगों को नहीं पचता। शायद इसलिए ही मेरा तबादला बार-बार कर दिया जाता है। मैंने प्रधानमंत्री से मदद मांगी है।