29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Navratri: इस बार ट्रेंड में है पेप्लम चोली और लहंगा, यंगस्टर्स खुद को ऐसे दे रहे हैं गॉर्जियस लुक

इस बार जहां डांडिया के बजाय गरबा का ट्रेडिशनल फैशन है, तो ड्रेस में ट्रेडिशनल के बजाय लेटेस्ट डिजाइनर फैशन इन है...

2 min read
Google source verification
fashion_2022.jpg

,,

भोपाल। अध्यात्म और आराधना का पर्व नवरात्रि जारी है। पूजा-अर्चना के साथ ही डांडिया और गरबा की धूम पूरे शहर में नजर आ रही है। दो साल बाद गरबा और डांडिया के आयोजन में महीने भर पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी थी। लेकिन अगर आपने बुकिंग नहीं की थी, आप अब इन आयोजन में दर्शक तो बन सकते हैं लेकिन गरबा नहीं कर सकेंगे। हां लेकिन इस बार गरबा और डांडिया से ज्यादा ट्रेडिशनल गरबा का ट्रेंड नजर आ रहा है। यंगस्टर्स ट्रेडिशनल लुक से दूर अपनी पसंद अपनी मर्जी के फैशन में नजर आ रहे हैं। खुद को गॉर्जियस और ब्यूटिफुल लुक देने के लिए शहर की फैशन डिजाइनर नंदिनी शुक्ला से आप भी जानें नवरात्रि के इन दिनों में गरबा ड्रेस का कौन सा फैशन है इन और कौनसा आउट...

पेप्लम चोली और लहंगा
इस बार नवरात्रि में यंगस्टर्स ने ट्रेडिशनल से दूर खुद को एक नया लुक दिया है। पेप्लम चोली और लहंगा खासा ट्रेंड में है। इससे उनका लुक गॉर्जियस नजर आ रहा है।

हाफ चोली एंड लहंगा स्टाइल
कई फैशन स्टाइल के साथ इस बार हाफ चोली एंड हाफ लहंगा स्टाइल ट्रेंड में है। इनमें भी डिजाइनर चोली के साथ हाफ पेच्ड और हाफ प्लेन स्टाइल का लहंगा फैशन इन है। ये कच्छ और बंधेज के साथ ही कई पैटर्न में उपलब्ध है।

प्रिंटेड लहंगा चोली स्टाइल
अब तक नवरात्रि में कच्छ स्टाइल के लहंगा चोली फैशन में रहते थे। इस बार प्रिंटेड लहंगा चोली भी फैशन इन है। इनमें पटोला प्रिंट, अजरख, कलमकारी और बंधेज प्रिंट का फैशन ट्रेंड में है।

एलिगेंट लुक के लिए लेयर्ड लहंगा
ट्रेडिशनल लुक इस बार कम चलन में है। यंगस्टर्स फैशन और स्टाइल के नये ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। खुद को एलिगेंट लुक देने के लिए वह लेयर्ड लहंगा-चोली पसंद कर रहे हैं।

कच्छ पैटर्न कुर्ती और प्लेन लहंगा है फैशन इन
इस बार नवरात्रि में यंगस्टर्स की पसंद कुछ अलग ही है। स्टाइलिश फैशन के बीच कच्छ की कुर्ती के साथ वह प्लेन लहंगा भी कैरी कर रहे हैं। इसके साथ मल्टी कलर चुन्नी उनकी पर्सेनैलिटी को चार चांद लगा रही है।

लहंगा-चोली विद जैकेट
इस साल नये ट्रैंड में यूनिक नवरात्रि आउटफिट्स के लिए लहंगा चोली के साथ एम्ब्रोयडरी वर्क जैकेट फैशन इन है।

हैवी ज्वेलरी का ट्रैंड
नंदिनी बताती हैं कि इस बार स्टाइलिश लहंगा-चोली के आउट फिट्स के साथ हैवी ज्वैलरी फैशन इन है। खासतौर पर नेकलैस और ईयर रिंग्स पर यूथ का फोकस ज्यादा है।