7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 2024 में 235 लोगों की सड़क हादसों में मौत, पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा

Road Accidents in MP : सड़क हादसों में लोगों की लगातार जाने जा रही है लेकिन सड़को पर नियमों का पालन होता नजर नही दिख रहा है। नतीजा ये है कि 2024 में सड़क हादसों में 235 लोगों ने अपनी जान गवाई है। पुलिस की चालानी कार्रवाई में भी 2023 के मुकाबले इजाफा हुआ लेकिन […]

2 min read
Google source verification
road accident

Road Accidents in MP : सड़क हादसों में लोगों की लगातार जाने जा रही है लेकिन सड़को पर नियमों का पालन होता नजर नही दिख रहा है। नतीजा ये है कि 2024 में सड़क हादसों में 235 लोगों ने अपनी जान गवाई है। पुलिस की चालानी कार्रवाई में भी 2023 के मुकाबले इजाफा हुआ लेकिन फिर भी मौत के आकड़े बढ़े है। हालांकि पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा चालानी कार्रवाई 2022 में हुई थी उसके बाद 2023 में चालानी कार्रवाई में कमी आई लेकिन फिर 2024 में चालानी कार्रवाई में बढ़ौतरी हुई लेकिन ये भी 2022 के मुकाबले कम थी।

वहीं सड़क हादसों(Road Accidents in MP) की बात करें तो भोपाल में 2024 में 2900 सड़क हादसे हुए जिसमें से सबसे ज्यादा 192 सड़क हादसे कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुए, जबकि सबसे ज्यादा 25 मौतें खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई जबकि यहां सड़क हादसों का आकड़ा 137 था। सड़क हादसों के पैटर्न में ये भी देखा गया है कि पिछले तीन सालों में सड़क हादसों के आकड़ों में कमी आई लेकिन मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मौत की वजह नियमों का पालन न करना

हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने की वजह से सड़क हादसे जानलेवा साबित हो जाते है। अब तक कई रिपोर्टर्स जांच में ये सामने आया है कि जिन हादसों में मौत हुई है वहां नियमों का पालन नहीं किया गया था। दो पहिया वाहन से होने वालों हादसों में हेलमेट न लगाना मौत की सबसे बड़ी वजह रहा है।