यदि आप साइकिलिंग के शौकिन हैं तो राजधानी में फरवरी में आपको किराए से साइकिल मिलना शुरू हो जाएगी। पब्लिक बाइक शेयरिंग के तहत भोपाल शहर में 26 स्टैंड तैयार हो गए हैं। अगले एक पखवाड़े में बचे हुए स्टैंड भी तैयार हो जाएंगे। कुल पचास स्टैंड पर आपको 500 साइकिलें मिलेगी, जिन्हें किराए पर लेकर आप शहर के किसी भी हिस्से में साइकिलिंग कर पाएंगे। एक स्टैंड पर अधिकतम 10 साइकिलें रखी जाएगी। न्यू मार्केट, एमपी नगर, लिंक रोड, दस नंबर, बिट्टन मार्केट, होशंगाबाद रोड समेत शहर के तमाम प्रमुख क्षेत्रों में ये स्टैंड बनाए जा रहे हैं। स्टैंड पीपीपी मोड पर पहले से ही तैयार कर आ रहे हैं, जहां इनकी स्थापना होना है वहां बेस तैयार कर इन्हें खड़ा किया जाता है। गौरतलब है कि इन इंपोर्टेड साइकिलों से सैर करने के लिए आपको अपना पहचान पत्र बताना होगा। उसकी कॉपी लगेगी।