
48 घंटे बाद रेस्क्यू में मिली एक और लाश
भोपाला. रातीबड़ थाना क्षेत्र के केरवा डैम में 26 अगस्त को पानी के तेज बहाव में डूबे तीन लोगों में से 48 घंटे के बाद तीसरे युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये हमीदिया भेज दिया है। गौरतलब है कि 26 अगस्त को तीन दिन पहले मुकेश कोचले अपने दोस्त शंकर मंडलोई और मुकेश हिर्वे के साथ केरवा डेम पार्टी करने गया था।
इस बीच तीनों युवक शराब के नशे में केरवा डेम में तेज बहाव डूबे थे। मुकेश कोचले को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया था। बाकी दोनों तेज़ बहाव के कारण पानी में डूब गए थे। कल शंकर मंडलोई का शव एसडीआरएफ ने निकाला था। आज तीन दिन के रेस्क्यू के बाद तीसरे युवक मुकेश हिर्वे का शव मिला। अब Sdrf का रेस्कयू खत्म हो गया है। बताया जा रहा कि तीनों युवक युवक भोपाल शहर में 12 न. के पास के रहने वाले हैं।
भोपाल में बाढ़ से डूबने की स्थिती
भारी बारिश के चलते उफनती कुलांसी नदी में 16 अगस्त की शाम एक युवक बह गया था। जिसकी 36 घंटे लाश मिली। एसडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोर की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक अच्छा तैराक है, पर वह तेज बहाव का सामना नहीं कर सका। खजूरी सडक़ थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि लखापुर ग्राम निवासी 36 वर्षीय शेरसिंह मेवाड़ा खेती करता था।
हलाली डैम में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए छोला निवासी बंटी खान (24) और फैजल खान (22) नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इससे बंटी की खान की मौत हो गई, अगले दिन फैजल की भी लाश मिली। सलामतपुर थाना प्रभारी रामसुजान पांडेय ने बताया कि रविवार दोपहर भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले बंटी खान, फैजल खान परिवार के साथ रविवार सुबह हलाली डैम आए थे। रविवार को दोपहर करीब 3 बजे इन दोनों युवकों ने हलाली डैम में नहाने के लिए छलांग लगाई, पर वे पानी से बाहर नहीं आए।
Updated on:
28 Aug 2019 09:47 am
Published on:
28 Aug 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
