9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 साल पुराना मार्केट होगा जमींदोज, ब्रिज के लिए 110 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर

Bulldozer Action in MP: आज शुरू होगी बुलडोजर कार्रवाई, खत्म हो जाएगा 40 साल पुराना मार्केट, रास्ते रहेंगे डायवर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

Bulldozer Action: मोती नगर बस्ती से जुड़ी दुकानों को रविवार अल सुबह जमींदोज किया जाएगा। यहां दुकानदारों को खुद अपनी दुकान खाली करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार का समय दिया था। इस दौरान काफी दुकान खाली हो चुकी हैं। लोगों ने यहां से अपना सामान उठा लिया है। अब प्रशासन का अमला रविवार सुबह दुकानों तोड़कर इस करीब 40 साल पुराने मार्केट को खत्म कर देगा। यहां 110 दुकान हैं और सुभाष ब्रिज थर्ड लेग के लिए इन्हें हटाया जा रहा है। यहां मोती नगर के 550 मकान को भी हटाना है, लेकिन इसके लिए दो चरणों में कार्रवाई होगी।

अभी इसमें थोड़ा समय है। करीब 300 मीटर की सुभाष ब्रिज की थर्ड लेकर लिए मोती नगर की पूरी बस्ती को हटाने की योजना है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अपने 135 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा नगर निगम, पुलिस के कर्मचारी और अफसर अलग है।

कार्रवाई के दौरान बदला रहेगा मार्ग

भोपाल. नगर निगम और पुलिस द्वारा रविवार को मोतीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है। इस दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। प्रभात चौराहा, मैदामिल, रचना टॉवर, मेहता मार्केट, सवंतिका पेट्रोल पंप होकर चेतक ब्रिज तक का मार्ग बदला रहेगा।

वैकल्विक मार्ग: प्रभात चौराहा से आइटीआइ तिराहा, सिक्योरिटी लाइन, कॅरियर कॉलेज होकर चेतक ब्रिज की ओर आवागमन कर सकेंगे प्रभात चौराहा से बोगदा पुल, जिंसी, लिली चौराहा, कंट्रोल रूम, पुरानी जेल रोड होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार के निर्देश, दो दिन में करें तबादले, ये है वजह