भोपाल

सावधान…एमपी में रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के घर में 50 लाख की चोरी

MP News: इदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में शनिवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 से 60 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: राजधानी भोपाल के इदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में शनिवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 से 60 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए। यह घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। शाहजहानाबाद पुलिस ने बताया कि कृषि विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के घर में चोरी हुुई है। बेग और उनकी पत्नी जब घर से बाहर गए थे तभी चोरों ने घर को निशाना बनाया और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। बेटी निदा मिर्जा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 69 वर्षीय मिर्जा इतिखार बेग और उनकी पत्नी रक्षा बेग शाम 4 बजे घर से निकले और रात करीब 11:30 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमें रखे गहने गायब थे। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है। बेग और उनकी बेटी निदा मिर्जा ने रविवार को शाहजहानाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को जल्द गहनों की लिस्ट और बिल देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

‘सरकारी योजना का पैसा आया है…’, झूठे बहानों से कॉल कर रहे ठग

तीन महीने में चोरी की वारदातें

  • अप्रैल से जुलाई के बीच 23 घरों में सेंधमारी की शिकायतें दर्ज की गई।
  • इन मामलों में कुल 3.2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है।
  • चोरी के सबसे ज्यादा मामले कोलार, अयोध्या नगर, टीटी नगर और शाहजहानाबाद थाना क्षेत्रों से सामने आए हैं।
  • पुलिस ने अब तक 12 मामलों में आरोपियों की गिरतारी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता बेटी निदा मिर्जा ने शाहजहानाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि एफआईआर के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

BJP नेता के बेटे का रसूख… जवानों पर चढ़ा दी कार, थाने में की पुलिस से बदतमीजी

Published on:
29 Jul 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर