
सलकनपुर के चोरों पर 50 हजार का ईनाम, गृहमंत्री बोले जल्द गिरफ्तार होंगे चोर
भोपाल. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर में हुई चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन से लेकर मंत्री तक सभी एक्शन मोड में आ गए हैं, चोरों की जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी कर दी है, इसी के साथ उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंदिर में हुई चोरी के मामले में 5 गार्ड को निलंबित कर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सलकनपुर माता मंदिर में चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के लिए फोटो भी शेयर कर दिए हैं, ताकि उनकी पहचान जल्द से जल्द हो सके, इसी के साथ कुछ मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिस पर चोरों की पहचान बताने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा और उन्हें ५० हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
आपको बतादें कि सोमवार देर रात सलकनपुर माता मंदिर के स्ट्रांग रूम में रखे नोटों से भरे बोरे चोरों ने ताला तोडक़र चुरा लिए थे, इसकी सूचना जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तब उन्हें लगी, उन्होंने तत्काल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को सूचना देने के साथ ही पुलिस को सूचना दी, बताया जा रहा है कि चोरों ने ताले तोडक़र करीब पांच बोरे चोरी किए थे, लेकिन वे एक बोरा बाहर ही छोडक़र भाग गए, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आ रहे हैं, जिनके फोटोज वायरल कर दिए गए हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है, सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आए हैं, पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुट गई है, मंदिर से चोरी हुए बोरों में करीब 4 से 5 लाख रुपए होने का अनुमान है।
Updated on:
16 Nov 2022 04:35 pm
Published on:
16 Nov 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
