27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में विभिन्न राज्यों के शूटर्स दिखायेंगे अपना जौहर

25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप

less than 1 minute read
Google source verification
64_national_shooting_championship.jpg

भोपाल. भोपाल में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद अब पुन: राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप के लिये तैयार हो गया है। आने वाले 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है।

64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों के लगभग 5 हजार शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अकादमी में चेम्पियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने अकादमी पहुंची। मंत्री सिंधिया ने विभिन्न शूटिंग रेंज, दर्शकों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था, उनके रहवास और भोजन, प्रशिक्षकों और वालेंटियर्स के ड्रेस कोड, मशीनरी, आर्मरी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Must See: फुटबॉल छोड़कर थामी थी हॉकी स्टिक, बनी भारतीय टीम का हिस्सा

हाई परर्फार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेल, युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इस चेम्पियनशिप को हर स्तर पर सफल बनाना ही है। इसके लिये कोई कसर न छोड़े।

Must See: अंग्रेजों के जमाने का कानून बदला, अब 24 घंटे हो सकेगा पीएम

खेल मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि हमारी अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मद्देनजर एनआरएआई ने रायफल शूटिंग की राष्ट्रीय चेम्पियनशिप के लिये भोपाल अकादमी को चुना है। इसके सिंधिया ने मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्टस अकादमी का भी निरीक्षण किया।

Must See: 28 घंटे में आने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, इन जगहों पर पड़ेगी कंपकपाती ठंड