24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन के शुभ मुहूर्त में हुईं 901 रजिस्ट्री, हर त्योहार पर उठा प्रॉपर्टी बाजार

- अब कम हो जाएगी रजिस्ट्री की संख्या, इस बार नब दुर्गा से लेकर गणेश उत्सव तक में हुई जमकर खरीद फरोख्त

2 min read
Google source verification
तीन दिन के शुभ मुहूर्त में हुईं 901 रजिस्ट्री, हर त्योहार पर उठा प्रॉपर्टी बाजार

अब कम हो जाएगी रजिस्ट्री की संख्या, इस बार नब दुर्गा से लेकर गणेश उत्सव तक में हुई जमकर खरीद फरोख्त

भोपाल. इस बार दीपावली के तीन दिन के शुभ मुहूर्त में एक से तीन नवंबर तक 901 रजिस्ट्री भोपाल में दर्ज की गईं। आम दिनों की बात करें तो इतनी रजिस्ट्री पांच दिन में होती हैं। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इस बार वर्ष 2021 में प्रॉपर्टी का बाजार नव दुर्गा से लेकर गणेश उत्सव और अब दीपावली तक उठा रहा। इस वित्तिय वर्ष में एक अप्रेल 2021 से लेकर 3 नवंबर तक जिले में 38228 रजिस्ट्री हो चुकी हैं। जो एक अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है। इसमें से पांच हजार के लगभग मोडगेज और वसीयत के दस्तावेज अलग कर दें तो ये आंकड़ा कोई 33228 रजिस्ट्री का रह जाता है। जबकि पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में ये आंकड़ा 24 से 25 हजार रजिस्ट्री का था। इससे साफ होता है कि बाजार पिछले बार ये ज्यादा उठा है।

कोरोना काल में प्रॉपर्टी के मामले में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सर्विस प्रावाइडरों का कहना है कि एक तो आम आदमी अब संयुक्त प्रॉपर्टी खरीदने में भरोसा करने लगा है। दूसरा ये कि उसकी पसंद अब नए शहर की प्रॉपर्टी बन गई है। इस कारण भोपाल टू जोन जिसकी रजिस्ट्री आईएसबीटी दफ्तर में होती हैं, सबसे ज्यादा हुईं हैं। इन स्थानों की लोकेशन में नए शहर का बड़ा हिस्सा आता है। जिनमें बिल्डरों के नए और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बने हुए हैं। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के बाद प्लॉट अब पहली पसंद नहीं रहे।

इन क्षेत्रों की प्रॉपर्टी की ज्यादा डिमांड

भोपाल टू जिसमें शहर का रातीबड़ से लेकर कटारा तक पूरा क्षेत्र होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, कटारा, न्यू मार्केट, कोटरा, मिसरोद, नेहरू नगर, नीलबड़, भदभदा, अरेरा कॉलोनी आते हैं इन्हीं क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की ज्यादा मांग और डिमांड देखने को मिल रही है। इसी जोन के स्लॉट सबसे जल्दी भर जाते हैं। बाकी भोपाल एक, जिसमें पुराना शहर, श्यामला हिल्स, नई जेल के पास का कुछ हिस्सा, करोद का कुछ हिस्सा, चौक बाजार, कोहेफिजा, लालघाटी, बैरागढ़, एयरपोर्ट तक का पूरा एरिया आता है, दूसरे नंबर पर है। भोपाल तीन जिसमें साकेत नगर, शक्ति नगर, गोविंदपुरा से लेकर करोद तक, अयोध्या नगर, अवधपुरी, मीनाल, भेल गोविंदपुरा औद्योगिक शामिल है। रजिस्ट्री की स्लॉट बुकिंग के मामले में तीसरे नंबर पर रहा। भोपाल टू लंबे समये से पहले नंबर पर बना हुआ है।

इस बार ऐसे उठा बाजार
दीपावली- 901 रजिस्ट्री सिर्फ तीन दिनों में हुईं

नव दुर्गा पर्व -2428 रजिस्ट्री हुईं हैं, करीब 215 करोड़ से ज्यादा का कारोबार इस बार हुआ है। जबकि पिछले नवरात्र में करीब 1845 रजिस्ट्री दर्ज की गईं थीं।
पुष्य नक्षत्र::--448 रजिस्ट्री इस एक दिन में हुईं, रात आठ बजे तक रजिस्ट्री कराते रहे थे लोग।

गणेश उत्सव--1850 के लगभग रजिस्ट्री इस बार दर्ज की गईं।