
आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान, ऐसे आसानी से फ्री में करवाएं अपडेट
भोपाल/ आधार बनवाने के लिए आशिमा मॉल के बाद एमपी नगर में भी एक बड़ा आधार सेंटर खुल गया है। मल्टी लेवल पार्र्किंग के पीछे स्मृति टॉवर में खुले इस केंद्र में एक बार में 16 लोगों के आधार एनरोलमेंट और अपडेशन की व्यवस्था है। आशिम मॉल में खुले आधार सेंटर की तरह यहां भी पहले से अपॉइंटमेंट लेकर टाइम स्लॉट ले सकते हैं। आधार केंद्र पहुंचने पर टोकन मिल जाएगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आने वाले आवेदकों के आधार यहां बन सकते हैं। केंद्र पर एक बार में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुबह 9.30 से लेकर शाम 5.30 बजे तक सेंटर खुलने का समय तय किया गया है। नया आधार एवं बच्चों के मैंडेटरी अपडेशन एवं बायोमेट्रिक अपडेशन निशुल्क। अपडेशन चार्ज 50 रूपए है जो यूआईडीएआई मात्र।
जेपी में भी संचालित हो रहा है सेंटर
इन दो बड़े आधार सेंटर के बाद शहर में जेपी अस्पताल में भी आधार केंद्र संचालित किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन 125 से 150 लोग आधार में अपडेशन और नए एनरोलमेंट के लिए आते हैं। इस प्रकार अलग-अलग सेंटरों पर प्रतिदिन 3 से 4 हजार आधार कार्ड में अपडेशन और एनरोलमेंट किया जा रहा है। इस केंद्र पर भारत सरकार द्वारा उच्च तकनीक मैं दक्ष ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं जिनसे गलती होने की संभावना बहुत कम है, यहां पर आधार से संबंधित सभी समस्याओं का निदान किया जाता है।
-पता- 224, स्मृति टावर, एमपी नगर, जोन वन, बापू की कुटिया के पास मल्टी लेवल स्मार्ट पार्किंग के पीछे।
Published on:
07 Nov 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
