आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट कराने के लिए करें ये काम....
भोपाल। सरकार ने हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card Update ) की सुविधा भी मुफ्त है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आपको अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर तय तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र तक जाना ही होगा। साथ ही अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो UIDAI सेल्फ सर्विस पोर्टल के जरिए भी इसे किया जा सकता है। इसमें आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं। अगर आपके घर का पता बदल गया है और आप इसे अपने आधार कार्ड पर अपडेट करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जानिए क्या हैं वे स्टेप......
- आधार कार्ड की वेबसाइट से लॉगइन करें।
- अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
- डॉक्युमेंट अपलोड करें।
- बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट करें।
सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पास होना जरूरी है क्योंकि लॉगइन का पासवर्ड इसी मोबाइल नंबर पर आएगा।
होने चाहिए ये जरूरी डॉक्युमेंट्स
आधार कार्ड में अड्रेस को अपडेट करने के लिए बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट या स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड, सरकार द्वारा जारी किया हुआ मैरिज सर्टिफिकेट (जिसपर अड्रेस लिखा हो) दिए जा सकते हैं। बता दें कि पोर्टल पर आपको ऑरिजनल अड्रेस प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी या अड्रेस में बदलाव के लिए दिए जाने वाले डॉक्युमेंट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को अपलोड करना होगा। साथ ही आप चाहें तो तीन महीने पुराने बिजली, पानी, लैंडलाइन टेलिफोन और गैस कनेक्शन बिल के बिल दे सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपडेट रिक्वेस्ट
पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालने के कुछ दिन बाद आप वेबसाइट पर दिए गए 'चेक आधार अपडेट स्टेटस' लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां आपको एनरॉलमेंट या अपडेट सेंटर पर दिए गए एनरॉलमेंट आईडी जैसी अन्य डिटेल को भरने की जरूरत है। जिसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।