Kaalidhar Laapata: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन में जुटे है। इसी सिलसिले में एक्टर बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की डायरेक्टर मधुमिता और बाल कलाकार दैविक बाघेल भी यहां पहुंचे। शहर के बड़े तालाब पहुंचकर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने फिल्म का लोगो रिलीज किया।मीडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि, भोपाल में मेरा ननिहाल है। यहां मेरी नानी रहती हैं। मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं अपनी नानी से मिलने यहां आ जाता हूं। जब हम बचपन में भोपाल आते थे तो हमारे नाना मुझे होटल विंड एंड बेब्स ले जाते थे।