
वीआइपी रोड पर हादसा-काफिला रोककर सीएम शिवराज ने जाने हाल, देखें वीडियो
भोपाल. राजधानी भोपाल पर स्थित वीआइपी रोड पर शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया, उसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला निकल रहा था, तो सीएम ने गाड़ी रूकवाकर पहले घायलों का हाल जाना और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिए, इसके बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ा।
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को स्मार्ट पार्क पर पौधारोपण करने के बाद लालघाटी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में वीआईपी रोड पर हादसा देखा, तो उन्होंने तुरंत काफिला रूकवाया, उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई, उन्होंने अपने साथ आए सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि वीआइपी रोड पर जो युवक घायल हुआ है उसका नाम साजिब है, जो खानूगांव के निवासी हैं सीएम ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मुख्यमंत्री पायलट वाहन से घटना स्थल पहुंचे थे और एक्सीडेंट में घायल हुए युवकों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश देने के बाद फिर गुफा मंदिर की ओर रवाना हुए ।
Published on:
22 Apr 2023 01:18 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
