दो डेयरियों पर कार्रवाई, 70 मवेशी किए बाहर
भोपालPublished: Jun 17, 2023 01:07:09 pm
पहली टीम में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ङ्क्षसह और निगम के सहायक आयुक्त राजेश ङ्क्षसह राजपूत काम कर रहे हैं। ये दोनों अफसर निगम क्षेत्र में संचालित हो रहीं डेयरियों के संचालकों के पास नियमित रूप से पहुंच रहे हैं और उनसे चर्चा के बाद उन्हें डेयरी विस्थापन का आखिरी अवसर दे रहे हैं।


दो डेयरियों पर कार्रवाई, 70 मवेशी किए बाहर
सागर. डेयरी विस्थापन में प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। समानांतर रूप से जिला और नगर निगम प्रशासन की दो टीमें ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं। पहली टीम में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ङ्क्षसह और निगम के सहायक आयुक्त राजेश ङ्क्षसह राजपूत काम कर रहे हैं। ये दोनों अफसर निगम क्षेत्र में संचालित हो रहीं डेयरियों के संचालकों के पास नियमित रूप से पहुंच रहे हैं और उनसे चर्चा के बाद उन्हें डेयरी विस्थापन का आखिरी अवसर दे रहे हैं। वहीं दूसरी टीम के तहत अलग-अलग दल गठित किए गए हैं, जो संबंधित डेयरियों को शहर के बाहर करने का काम कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट व सहायक आयुक्त ने शुक्रवार को तीन वार्डों में भ्रमण किया और संचालकों को विस्थापन को लेकर निर्देश दिए।