भोपाल

वेब सीरीज में नजर आएंगे एक्टर मुकेश तिवारी, रोहित शेट्टी की फिल्म भी जल्द आएगी

मुकेश तिवारी ने ओटीटी एक्टर्स के लिए दी अहम सलाह  

2 min read
Dec 14, 2021

भोपाल. एक्टर मुकेश तिवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कई फिल्मों में खलनायक के रोल निभा चुके मुकेश अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. भोपाल आए एक्टर मुकेश तिवारी ने पत्रिका से विशेष बातचीत की. उन्होंने बातचीत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट भी बताए और ओटीटी एक्टर्स के लिए अहम सलाह भी दी.

ओटीटी एक्टर्स के लिए मौका, जिसमें स्किल होगी वो सर्वाइव करेगा
उन्होंने कहा कि वेब सीरीज एक नई अपॉर्चुनिटी है लेकिन इससे टीवी या थिएटर वालों को डरना नहीं चाहिए। टीवी आया तो क्या फिल्में खत्म हो गईं या फिल्में आने थिएटर के अस्तित्व पर कोई फर्क पड़ा। बल्कि जनता तक पहुंचने का एक नया ऑप्शन खुल गया है। नई चीज उसमें जुड़ जाती है इससे पुरानी के अस्तित्व में कोई फर्क नहीं पड़ता।

वेब सीरीज से नई पीढ़ी मौका मिल रहा- उन्होंने कहा कि वेब सीरीज से नई पीढ़ी मौका मिल रहा है, थियेटर और सिनेमा हॉल में स्वरूप का अंतर है। पहले शादियां घर से होती थीं, अब बड़े होटलों में होती हैं लेकिन शादी होती जरूर है। वेब सीरीज में तथ्यों को कहने की आजादी है। इतना कंटेंट आ गया है कि लोग बोर नहीं हो सकते।

वेब सीरिज में सेंसरशिप के सवाल पर कहा कि आज टारगेट ऑडियंस के लिए कटेंट बनाया जाता है। रिसर्च होती है कि किस वर्ग का दर्शक क्या चीज देखना पसंद करता है। हम कलात्मक माहौल में हैं तो किसी भी बात को कहने का ढंग है, उसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सिनेमा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे मेें भी बताया. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आऊंगा। मुकेश तिवारी ने बताया कि मैं एक वेब सीरीज भी कर रहा हूं। फियर नाम की इस वेब सीरीज में उनका बहुत अहम किरदार है.

Published on:
14 Dec 2021 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर