
इंदौर की एक युवती द्वारा थाने पहुंच कर हिंदू बने एक युवक पर उसे बरगलाने और दोस्ती के बाद उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाने के साथ ही पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा शुरु हो गई है। पूर्व में भी इस तरह के कई मामले आने पर जहां पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। वहीं अब युवती द्वारा स्वयं को केरला स्टोरी देखने के बाद उससे प्रेरित होने की बात कहने पर इसे लेकर मप्र के गृह मंत्री की ओर से बढ़ा बयान दिया गया है।
जिसके बाद इस संबंध में गृह मंत्री नारोत्तम मिश्र की ओर से भी एक ट्रवीट कर कहा गया कि - फिल्म ’द केरला स्टोरी’ को देखने के बाद इंदौर की बेटी आगे आई और फैजान के खिलाफ कार्रवाई कराई।
ममता दीदी जैसे लोग जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उनको भी इस सच्चाई को समझना चाहिए कि फिल्में समाज पर गहरा प्रभाव डालती हैं।?
ऐसे समझें पूरा मामला
दरअसल इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक युवती ने थाने पहुंचकर एक युवक पर हिंदू बनकर उसे बरगलाने और दोस्ती के बाद उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। अपने आरोप में युवती का कहना है कि आरोपी फैजान ने उसका शारीरिक शोषण किया। युवती के अनुसार जब उसने फिल्म श्द केरला स्टोरी्य देखी, तो उसे लगा कि ये तो उसकी ही कहानी है. ऐसा ही उसके साथ भी हो रहा।
आरोपी युवक गिरफ्तार
युवती ने इसके बाद हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी फैजान पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ह। बताया जाता है कि यह युवती जो हिन्दू धर्म से संबंध रखती है यह पढ़ाई करने के लिए कोचिंग जाती थी। इस दौरान एक युवक जो खुद को हिंदू बताता था उसने युवती से दोस्ती कर ली, लेकिन युवती को बाद में जानकारी मिली कि उसका नाम तो फैजान है।
यौन शोषण से लेकर हर वालों की हत्या तक की धमकी
युवक की सच्चाई जानने के बाद भी प्रेम में पड़ी युवती उसके साथ एक अलग कमरा लेकर रहने लगी। आरोप के अनुसार इस दौरान फैजान ने उससे शादी का भी वादा किया। युवती के अनुसार साथ रहने के दौरान फैजान ने उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। जिसके बाद आरोपी फैजान लगातार उससे इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कहने लगा। इस पर जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी फैजान ने उसके साथ मारपीट भी की। ऐसी स्थिति में जब युवती ने उसे छोड़कर जाने की बात कही, तो फैजान ने धमकी दी कि वह छोड़कर गई तो उसके भाई और मां की हत्या कर देगा। इसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
Published on:
23 May 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
