MP Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार को एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाएं चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
MP Weather:मध्यप्रदेश में बारिश, ओले और तेज आंधी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान गिरने से इन जिलों में तेज गर्मी से राहत मिली। सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान खजुराहो में 42 डिग्री दर्ज किया गया।
तूफान से आम-जामुन को नुकसान: प्रदेश में बेमौसम बारिश, तेज हवा और तूफान से आम और जामुन जैसे फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचा। आम और जामुन के 50 फीसद फल गिर गए। सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा, बैतूल में हुआ।
वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री राजगढ़ में दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाएं चलने और ओलावृष्टि(Hailstorm) की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर में बारिश(Rain Alert) की चेतावनी जारी की है।