
आईटी पार्क भोपाल में कंपनियों का आना जारी
नौकरी की तलाश में बेराजगार घूम रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आइटी हब के तौर पर विकसित करने शहर में बनाए आइटी पार्क में जल्द ही कुछ नई कंपनियां अपना काम शुरू करेंगी। इनमें अमरीका की सदरलैंड ग्लोबल कंपनी भी शामिल है। इससे 2 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है। पिछले दो वर्षों में आईटी पार्क में 10 नई कंपनियां आई हैं और 1800 युवाओं को नौकरी भी मिली है। 2020 में यहां 14 कंपनियां थीं, इनकी संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है। हालांकि बड़ी कंपनियों का इंतजार अब भी युवाओं को है। युवाओं का कहना है कि यदि भोपाल के आईटी पार्क में बड़ी कंपनियां आती हैं, तो उन्हें नौकरी के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
अमरीका की सदरलैंड ग्लोबल कंपनी ने खरीदी जमीन
अधिकारियों के मुताबिक अमरीका की एक आइटी कंपनी सदरलैंड ग्लोबल ने भी भोपाल आइटी पार्क में जमीन खरीदी है। यदि यह कंपनी आती है तो मैनिट और ट्रिपल आइटी के विद्यार्थियों के लिए भी नौकरी का एक बड़ा अवसर मिल सकता है। फिलहाल आइटी पार्क में बड़ी कंपनियां न होने के कारण इन संस्थानों के छात्रों ने दूरी बना रखी है।
39 कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव
मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि 39 नई कंपनियों ने प्रस्ताव दिए हैं। जिन्हें निविदा के माध्यम से भूखंड भी आवंटित किए गए हैं। इनमें से लगभग छह कंपनी नए साल में आ सकती हैं। 33 कंपनियों ने जमीन देने के बाद कंटेक्ट नहीं किया है। इसलिए इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
----------------
आईटी पार्क
- 205 एकड़ में बनेंगी इमारतें
-105 प्लॉट निकालकर उन्हें कंपनी को दिया जाना है
- 63 प्लॉट बिक चुके हैं और निर्माण कार्य जारी है
- 01 लाख वर्गफुट जमीन पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स को डेवलप किया जाएगा।
- 50 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी।
Updated on:
20 Dec 2023 07:43 pm
Published on:
20 Dec 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
