
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को भी भोपाल शहर में रहेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम और एयरपोर्ट आने-जाने के रास्ते के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
होटल ताज से स्टेट हैंगर तक आवागमन के दौरान
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था (सुबह-09:45 से 11.00 बजे)
- इंदौर, उज्जैन से आने-जाने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
-राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी ।
-राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्टप्राइज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी ।
सभी प्रकार के व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन
(सुबह:-09. 45 बजे से 11.00 बजे तक)
-रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, होटल ताज, तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग-
नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन
(समय प्रात:-10. 00 बजे से 11. 00 बजे तक)
ठ्ठ रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, होटल ताज तक आवागमन के दौरान यातायात का दबाव रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
- नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से भारत टॉकिज, हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेगें।
-बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टॉकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चौराहा, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
-भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
एयरपोर्ट की ओर वैकल्पिक मार्ग
- राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टॉकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
-राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
Published on:
27 Jul 2023 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
