22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने कहा- कांग्रेस में राजा-महाराजा तो हैं पर सेनापति नहीं, आज चार जिलों का करेंगे दौरा

अमित शाह सोमवार को जबलपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification
amit

अमित शाह ने कहा- कांग्रेस में राजा-महाराजा तो हैं पर सेनापति नहीं, आज चार जिलों का करेंगे दौरा

भोपाल. मध्यप्रदेश में सोमवार को सियासी गतिविधियां गर्म रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के चार जिलों का दौरा करेंगे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर औऱ चंबल का दौरा करेंगे। अमित शाह सोमवार को जबलपुर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही शाह सतना, रीवा, डिंडौरी जिले में भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद होंगे।

बिना सेनापति के मैदान में कांग्रेस: अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रविवार को भोपाल पहुंचे हैं। रविवार को होशंगाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, "कांग्रेस राजा, महाराजा और उद्योगपति की पार्टी है, इस दल के पास सेनापति ही नहीं है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा- कांग्रेस उस नेता का नाम बताए जिसके नेतृत्व में वह चुनाव लड़ रही है। भाजपा के नेता का नाम तो सबको पता है। शाह ने देश में बसे घुसपैठियों का मसला उठाते हुए कहा कि बीजेपी के लिए वोट बैंक कोई मायने नहीं रखता, उसके लिए तो देश सर्वोपरि है।


राहुल गांधी पर सीधा हमला: अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते हैं कि केंद्र सरकार बताए कि उसने चार साल में मध्यप्रदेश के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि हकीकत में तो राहुल को बताना चाहिए की उनकी यूपीए सरकार ने 10 साल के शासन काल में मध्य प्रदेश को क्या दिया। राहुल बाबा हमसे हिसाब मांगते हैं। बीजेपी तो मध्यप्रदेश की जनता को अपने काम का ब्यौरा दे रही है, राहुल गांधी भी तो अपनी सरकारों का ब्यौरा दें कि मध्यप्रदेश के साथ केंद्र की यूपीए सरकार ने कितना अन्याय किया था। राज्यसभा में घुसपैठियों का मामला आने पर कांग्रेस व अन्य दलों के नेता ऐसे रो रहे थे जैसे उनकी नानी मर गई हो।

राहुल को बताई विकास की परिभाषा: अमित शाह ने रैली ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में विद्युत उत्पादन 2,900 मेगावाट से बढ़कर 17,700 मेगावाट पहुँच गया है, गेहूं का उत्पादन 49 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर 219 लाख मीट्रिक टन और धान का उत्पादन 17 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर 54 लाख मीट्रिक टन हो गई है। इसको कहते हैं विकास। मध्य प्रदेश में हम कार्यकर्ता इस बार ऐसी प्रचंड एवं भव्य विजय सुनिश्चित करें जिसके आधार पर 2019 के लोक सभा चुनाव और आने वाले 50 सालों तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकार का निर्माण हो सके।