MP News: भोपाल में फरवरी 2025 में ही टनल बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन प्रोजेक्ट की दूरी से अब ये बारिश बाद शुरू होगा।
MP News:एमपी के भोपाल शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 3.39 किमी लंबाई की अंडरग्राउंड लाइन के लिए टनल बोरिंग मशीन ने फैक्ट्री एक्सेपटेंस टेस्ट एफएटी पास कर लिया है। ये टेस्ट बेंगलुरु में पास किया। टनल बोरिंग मशीन क्रमांक 427 का इपीबी यानि अर्थ प्रेशर बैलेंस की स्थिति जांची गई। ठेका एजेंसी कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेश और गुलर मार्क जेवी को ये काम दिया हुआ है।
जानकारी के अनुसार भोपाल में फरवरी 2025 में ही टनल बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन प्रोजेक्ट की दूरी से अब ये बारिश के बाद शुरू होगा। कुल तीन मशीनें इसके लिए काम करेगी। यहां ट्वीन टनल सिद्धांत पर ये तीन टनल बनाई जाएगी। ओरेंज लाइन में सिंधी कॉलोनी के दक्षिणी हिस्से से ऐशबाग तक टनल से जोड़ा जाएगा।
भोपाल के लिए 769 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड लाइन का काम हो रहा है। काम शुरू करने के बाद 42 माह में इसे पूरा करने की समय सीमा तय थी। अब 2027 में पूरी 32 किमी की लाइन पर कमर्शियल रन का दावा होने से इस काम को भी आधे समय में ही पूरा करना होगा।
- तीन जुड़वां सुरंगें बनाएंगे
-कुल दूरी 2.1 किलोमीटर है, जबकि 3.39 किलोमीटर लंबाई की टनल होगी
-भोपाल जंक्शन अंडरग्राउंड
-नादरा बस स्टैंड अंडरग्राउंड
-सिंधी कॉलोनी दक्षिण में रैप
-ऐशबाग क्रॉसिंग के पश्चिम में रैंप से अंडरग्राउंड होगी
-टनल बोरिंग मशीन को रॉबिन्स कंपनी बना रही है
-फैक्ट्री एक्सेपटेंस टेस्ट बेंगलुरु में पूरा हुआ