11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्रिमिनल लॉयर का बेटा, कपड़ा व्यापारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार मास्टर माइंड श्रुति फरार

अपहरण के बाद युवक को चलती कार से फेंकने का मामला: तीन आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Arrested five people

Arrested five people

भोपाल. चूनाभट्टी इलाके में ठेकेदार के बेटे इशान गुर्जर का अपहरण कर चलती कार से फेंककर हत्या की कोशिश करने के मामले में पूर्व विधानसभा सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी श्रुति की गैंग के पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में क्रिमिनल लॉयर का बेटा, कपड़ा व्यापारी, नगर निगम, बिजली विभाग में पदस्थ अधिकारियों के बेटे शामिल हैं। इन पर आरोप है कि श्रुति, फरहान के कहने पर इशान गुर्जर और उसके साथी शशांक नयनवानी के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं उसे चलती कार से धक्का देने की साजिश में भी ये आरोपी शामिल रहे। पुलिस इनसे श्रुति शर्मा, फरहान, हैदर के बारे में पूछताछ कर रही है।

मालूम हो कि 9 नवंबर की रात आरोपियों ने कारोबारी के बेटे इशान गुर्जर उसके साथी फैक्ट्री संचालक के बेटे शशांक नैनवानी का कार से अपहरण कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इसके बाद इशान को चलती कार से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया था। इशान को गंभीर चोट लगी है। वह अब भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कार जब्त किया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1. शशांक खरे पिता मुकेश खरे: निवासी छत्रसाल नगर फेस-2 पिपलानी। शशांक के पिता नगर निगम में कल्र्क हैं।

2. सैयद अदनान पिता सैयद अथर अली: निवासी नूर महल गली कोतवाली। सैयद अथर क्रिमिनल लॉयर हैं।
3. सारिक खान पिता यूसुफ खान: निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा। सारिक कपड़ा व्यापारी है।

4. पुनीत उपाध्याय पिता मुनिन्द्र उपाध्याय: निवासी एमपीईबी कॉलोनी कोहेफि जा। मुनिन्द्र बिजली विभाग में पदस्थ हैं।

5. आसिम खान पिता इरफान खान: निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

पुलिस ने शशांक नैनवानी से पूछताछ करने के बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। इसमें कमला पार्क के करीब अंगीठी चौराहे के पास आरोपी शशांक के साथ मारपीट करते हुए दिखे। पुलिस ने आरोपी शशांक की पहचान की। शशांक को पुलिस ने पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने घटना के रोज मारपीट, अपहरण में शामिल सभी आरोपियों के नाम उगल दिए। शशांक ने पुलिस को बताया कि इशान के गिरने के बाद श्रुति, फरहान, हैदर एक साथ फरार हुए हैं।

श्रुति को टेरर नाम से बुलाता है गैंग

एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि श्रुति का बड़ा गैंग है। उसे गैंग के सदस्य टेरर नाम से पुकारते हैं। इसकी वजह एसपी ने यह बताई कि श्रुति गैंग के सदस्यों को जमकर धमकाती है। गाली-गालौच उसके लिए आम बात है। एसपी का कहना कि गैंग में शामिल अधिकतर युवक ड्रग्स समेत अन्य नशे के आदी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक ने अपने पूरे बदन में ब्लेड से हमला कर चुका है।

श्रुति को ड्रग्स देने वाले लिंक की तलाश


एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि गैंग ड्रग्स सप्लायर से जुड़ा है। पुलिस ने गैंग की लिंक तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस को आशंका कि श्रुति भी इस धंधे में लिप्त हो सकती है। इसकी वजह यह बताई जा रही कि श्रुति को जब बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब उसने कुछ ड्रग्स सप्लायरों के नाम उगले थे। हालांकि बाद में मामला रफा-दफा कर दिया गया।