भोपाल

बजट सत्र : किसानों के मुद्दे पर गरमा सकती है 28 को विधानसभा

- बजट अभिभाषण में किसानों की बेहतरी के दावे- जीतू-कुणाल हल लेकर पहुंचे सदन, गांधी प्रतिमा गेट पर रोका तो विवाद

2 min read
Feb 28, 2023

भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बजट अभिभाषण में खेती-किसानी के विकास के बारे में बताया। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी खेती करने वाला हल लेकर सदन पहुंच गए। मुख्य द्वार से हल लेकर पटवारी परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा तक पहुंचे, वहां सुरक्षाकर्मियों ने जीतू को हल अंदर ले जाने से रोक दिया। कुछ देर बहस के बाद जीतू हल लेकर गांधी प्रतिमा पर ही रुक गए। बाद में हल को वहीं छोड़कर विधायक सदन के अंदर गए। इसके बाद अब मंगलवार से सत्र किसानों के मुद्दे पर गरमा सकता है।

वहीं अब मंगलवार को यानि बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा प्रश्नकाल होगा। इसमें विभिन्न विभागों के 25 सवाल आएंगे। इसके बाद ध्यानाकर्षण होगा। वहीं राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर पक्ष व विपक्ष चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रदेश के आर्थिक हालात व किसानों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर सकती है।

जीतू के प्रदर्शन से उठे सवाल
इससे पहले सोमवार जीतू पटवारी के इस तरह पार्टी से बिलकुल अलग होकर हल लेकर पहुंच जाने से सियासी गलियारों में कई सवाल भी उठ रहे हैं। पहला सवाल ये कि यह अतिरिक्त सक्रियता क्या पार्टी में किसी को चुनौती देने के लिए है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि क्या जीतू

ये किसानों के हित में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से जीतू के विधानसभा परिसर में हल लेकर आने पर कहा कि प्रदेश में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। पार्टी का कोई नेता यदि इस तरह प्रदर्शन कर रहा है तो यह किसानों के हित में है। शिवराज के गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरने पर कमलनाथ ने कहा कि ये तो मनोरंजन का विषय है।

27 फरवरी 2023 : सदन में ये हुआ
11.02 बजे सदन शुरू हुआ।
11.12 बजे राज्यपाल आए।
11.13 बजे राज्यपाल ने अभिभाषण शुरू किया।
11.36 पर अभिभाषण खत्म हुआ।
11.42 पर सदन स्थगित हुआ।

Published on:
28 Feb 2023 01:16 am
Also Read
View All

अगली खबर