
भोपाल। सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अतिथि शिक्षकों के वेरीफिकेशन(atithi shikshak document varification) की तारीख बढ़ गई है। इससे एक तरफ जहां अभ्यर्थी खुश हैं वहीं वेरीफिकेशन के लिए ओर समय मिल जाने से संकुल प्राचार्यों ने भी राहत की सांस ली है।
सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन(atithi shikshak ) करने वाले अतिथि शिक्षकों सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए अब 16 सितम्बर तक संकुल स्तर पर अपने दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करा सकेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए वेरीफिकेशन की अंतिम तारीख 5 सितम्बर से बढ़ा कर 16 सितम्बर तक कर दी है। ज्ञात हो कि संकुल प्राचार्यों, आहरण संवितरण अधिकाारियों को अतिथि शिक्षकों की योग्यता संबंधी दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरीफिकेशन करने के लिए अधिग्रहित किया गया है, लेकिन कई प्राचार्यों के वेरीफिकेशन में रुचि नहीं लेने से लगातार इसकी गति धीमी रही।
इसी के चलते प्रदेश के कई स्कूलों में वेरीफिकेशन कराने के लिए पिछले दिनों अतिथि शिक्षकों की भारी भीड़ रही। वहीं प्राचार्यों की अरुचि के कारण अधिकांश जिलों में अब तक काफी कम संख्या में ही दस्तावेजों का वेरीफिकेशन हो पाया है।
भटकते रहे अभ्यर्थी :
अतिथि शिक्षक पद पर नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यार्थी संकुल प्राचार्यों की मनमानी के कारण इद्दार-उधर भटकने को मजबूर रहे। दरअसल आवेदन पर संकुल प्राचार्य के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं। वहीं अभ्यार्थियों का कहना है कि संकुल प्राचार्य केवल इसलिए दस्तावेज सत्यापित (atithi shikshak document varification) नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनका इंटररेट नहीं चल रहा है। प्राचार्य द्वारा सत्यापित नहीं किए जाने की शिकायत लेकर अभ्यर्थियों ने जगह-जगह शिकायत भी की थी।
निरस्त आवेदनों का सत्यापन 10 से 14 तक:
जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक बनने के लिए जिन आवेदकों के आवेदन निरस्त हो गए हैं अथवा सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें 10 से 14 सितंबर (atithi shikshak latest news) तक का समय रहेगा। वह इस अवधि में त्रुटि सुधार पूर्ण कर आवेदन संकुल प्राचार्य से ऑनलाइन सत्यापित करवा सकेंगे।
ऐसे होना है वेरीफिकेशन या सत्यापन (atithi shikshak varification process):
आवेदक को आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय आॅनलाइन भरे अपने फॉर्म का प्रिंट लाना होगा। इस पत्र में आवेदक की फोटो लगी होना अनिवार्य है। दस्तावेज के परीक्षण के लिए साइट पर प्रिंसिपल लॉगिन का विकल्प है। यहां आवेदक का पूरा फॉर्म रीड ओनली मोड पर उपलब्ध होगा। संस्था प्रधान सत्यापन जंच करके उसे अप्रूव या रिजेक्ट कर सकता है।
उसी में एक कमेंट बॉक्स भी होगा, जिसमें अप्रूव या रिजेक्ट का कारण भी लिखना होगा। दस्तावेज परीक्षण के बाद निर्धारित तारीख पर वरिष्ठता सूची को आॅनलाइन पोर्टल पर जारी किया जाएगा। उसर आधार पर अतिथि शिक्षकों का सरकारी स्कूलों में चयन किया जाएगा।
Updated on:
04 Sept 2017 06:22 pm
Published on:
04 Sept 2017 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
