
बागेश्वर धाम के सवाल पर बोले रामलला सरकार, जानिये पर्ची खोलकर भविष्य बताना ट्रिक है या विद्या
भोपाल. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार में लोगों की समस्याएं दूर करने का दवा करते हैं, उनके दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, वे इस दौरान दरबार में बैठे लोगों में से कुछ लोगों को बुलाते हैं और उनसे बगैर पूछे ही उनकी समस्याएं पर्ची पर लिखकर उनका निदान भी बताते हैं, बागेश्वर धाम प्रमुख का दरबार मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी लगता हैं, जिस तरह बागेश्वर धाम प्रमुख पर्ची में सबकुछ लिखकर देते हैं, वैसे ही अब एक और महाराज का नाम प्रकाश में आ रहा है, जो छोटी छावनी अयोध्या के श्री रामलला सरकार हैं। पत्रिका द्वारा की गई अहम चर्चा में उन्होंने कुछ खास बातें बताई हैं। जो आपको जानना भी जरूरी है।
दरबार में आए लोगों के नाम की पर्ची बनाकर उनकी समस्या बताकर उनका निराकरण करना ये कोई विद्या है या कोई ट्रिक है, जिसकी वजह से दरबार में आने वाले लोगों को नाम, उनकी समस्याएं पर्ची में लिख दी जाती हैं। पत्रिका द्वारा किए गए इस सवाल पर महाराज श्री रामलला सरकार ने बड़ा ही सटिक जवाब दिया है, उनका कहना है कि ये कोई ट्रिक नहीं है, ये काम किसी ट्रिक से नहीं किया जा सकता है, ये मां भवानी की कृपा और भगवान की राम की चरण रज से संभव है, ये साधना और सिद्धि से ही संभव है।
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के संबंध में पूछे गए सवाल पर श्री रामलला सरकार का कहना है कि सबका अपना-अपना मत है, विचार है, भगवान जिसको जितनी बुद्धि विवेक दिया है उसके हिसाब से वह कार्य करता है, मैं किसी के बारे में विशेष चर्चा नहीं कर सकता। मैं अपनी बात कहूं तो मैं सभी चैतन्य मनुष्य के श्री चरणों की धुली हूं , हां अगर हम किसी का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो किसी का अपमान करने का हमें कोई अधिकार नहीं है, सबको राममय जानते हुए सभी का सम्मान करना चाहिए, तभी विद्या सार्थक है अथवा निरर्थक है। श्री रामलला सरकार ने और क्या-क्या कहा, इस बारे में जानने के लिए आप वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखें।
किस तरह के लोग दरबार में आएं
श्री रामलला सरकार ने बताया कि जो भविष्य को लेकर चिंतित हैं, अपनी समस्यों से निजात पाना चाहते हैं, भूत, वर्तमान, भविष्य तीनों काल की बातें जानने वाले लोगों को दरबार में जाना चाहिए, ये बातें बताई जा सकती है, जो लोग अपने भविष्य को जानना चाहहते हैं, उन्हें दरबार में आना चाहिए, विद्धान, संतों के पास जाना चाहिए, सत्संग करना चाहिए। लेकिन जो लोग सिर्फ भूत को लेकर अपना समय नष्ट कर रहे हैं, उन्हें समय खराब नहीं करना चाहिए। महाराज ने बताया कि भूत, प्रेत और अन्य में विश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन किसी प्रकार की समस्या है तो दरबार में जाकर उनका निराकरण करवाना चाहिए। श्री रामलला सरकार ने बताया कि अगर आपको भी मानव जीवन को साधना है तो राममय होने की जरूरत है। आप अधिक जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें।
Published on:
15 Apr 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
