13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुलाई में तीज-त्योहारों की भरमार, देखें Bank-School Holidays की पूरी लिस्ट

Bank School holidays in July 2025: जुलाई का ये महीना त्योहारों की खुशबू से महकने वाला है, आज स्कंद शष्ठी सके साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। व्रत, तीज त्योहारों के साथ ही जानें जुलाई में कितने सार्वजनिक अवकाश...बैंक और स्कूलों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 min read
Google source verification
Bank and School Holidays in July 2025 Festivals List

Bank and School Holidays in July 2025 Festivals List

Holiday in July: इन दिनों आषाढ़ माह चल रहा है। मंगलवार से जुलाई माह की शुरुआत हो चुकी है। इस बार जुलाई में त्योहारों की रौनक रहेगी। पूरे माह तीज त्योहारों का सिलसिला जारी रहेगा। इस माह मुहर्रम, भड़लिया नवमी, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ हरियाली अमावस्या और नागपंचमी जैसे कई त्योहार आएंगे।

देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास की शुरुआत होगी और चार माह तक अनेक तीज त्योहारों की धूम रहेगी। जुलाई माह से तीज त्योहारों की रौनक शुरु हो जाएगी। इस समय गुप्त नवरात्र चल रहे हैं। प्रकृति भी हरियाली की चादर ओढ़े हुए है। ऐसे में बारिश के बीच त्योहारों का उत्साह भी नजर आएगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों की ओर से भी शहर में अनेक आयोजन किए जाएंगे। वहीं विशेष तौर से कार्यक्रम आयोजित होंगे।

देवशयनी एकादशी के साथ, चातुर्मास की शुरुआत

जुलाई माह में देवशयनी एकादशी के साथ-साथ चातुर्मास की शुरुआत भी हो जाएगी। कई संत देवशयनी एकादशी तो कई पूर्णिमा से चातुर्मास की शुरुआत करेंगे। इस दौरान चार माह तक एक ही स्थान पर रहकर कठिन साधना करेंगे। शहर के जैन मंदिरों में जैन संत, साध्वी तो बुद्ध विहारों में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणियों का वर्षावास होगा।

11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत

सावन में शिव आराधना, निकलेगी कांवड़ यात्राएंपवित्र सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। एक माह तक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे। इस दौरान शहर के शिवालयों में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। सावन माह में अनेक संगठनों की ओर से कांवड़ यात्राएं निकाली जाएगी और एक माह तक शहर शिवमय नजर आएगा।

माह के तीज और त्योहार

1 जुलाई- स्कंद षष्ठी

4 जुलाई- भड़लिया नवमी

6 जुलाई- देवशयनी एकादशी

8 जुलाई- प्रदोष व्रत

10 जुलाई- गुरु पूर्णिमा

11 जुलाई- सावन माह

13 जुलाई- कजली तीज

14 जुलाई- गणेश चतुर्थी

21 जुलाई- कामदा एकादशी

22 जुलाई- प्रदोष व्रत

24 जुलाई- हरित अमावस्या

29 जुलाई- नागपंचमी

माह के प्रमुख योग

सवार्थ सिद्धि योग- 2, 5, 7, 12, 17, 18, 21, 24 और 30 जुलाई

अमृत सिद्धि योग- 21 और 24 जुलाई को

रवि योग- 1, 3, 4, 6, 8, 16 और 27 से 30 जुलाई तक

एमपी में जुलाई में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों में नहीं एक भी छुट्टी

6 जुलाई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश है, इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई 2025 (सोमवार)- मुहर्रम के कारण अधिकतर राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई 2025 (शनिवार)- दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक अवकाश रहेगा।
13 जुलाई 2025 (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई 2025 (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 जुलाई 2025 (शनिवार)- चौथा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025 (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश - पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

एमपी में एक भी सार्वजनिक अवकाश नहीं

नोट कर लें कि जुलाई में मध्य प्रदेश में कोई भी सार्वजनिक अवकाश नहीं है। यहां स्कूल, दफ्तर पूरा जुलाई खुले रहेंगे। हां अगर 7 जुलाई को इस्लामिक नववर्ष का दसवां दिन है तो मुहर्रम के इस महीने में एमपी के उन शहरों में स्कूल बंद हो सकते हैं, जहां ताजिया जुलूस निकाला जाता है।

ये भी पढ़ें: आज से बदले कई नियम, एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, रेल यात्रा का खर्च बढ़ा

ये भी पढ़ें: 41 साल बाद दाग धुला, लेकिन जहर का असर दे रहा कैंसर, मुआवजे का मरहम भी दूर