Bank of Maharashtra 2500 Branches Closed: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 2500 ब्रांच गुरुवार को बंद रहीं।
Bank of Maharashtra 2500 Branches Closed: देशभर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखाओं में गुरुवार को ताला लगा रहा। जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देशभर की 2500 से ज्यादा ब्रांचों पर पड़ा है। जिससे पैसे निकालने वाले ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों के द्वारा बैंक के उच्च प्रबंधन की तानाशाही पर विरोध किया जा रहा है।
भोपाल में बैंककर्मियों ने बताया कि पिछले 10 सालों में बैंक के कारोबार में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि कर्मचारियों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत की कमी हुई है। इन दिनों अलग-अलग योजनाएं सरकार के द्वारा लाई गई हैं। जैसेजनधन योजना, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है।
जिसके फलस्वरूप काउंटरों पर काम का बोझ ज्यादा आ गया है। जिससे ग्राहक सेवाओं पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि अगर सही तरीके से समाधान नहीं किया गया तो पूरे देश में बैंक हड़ताल की जाएगी।
कर्मचारियों की मांग है कि बैंक में पर्याप्त संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, चपरासी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। मेजोरिटी यूनियन के साथ किए समझौतों को ठीक तरीके से लागू किया जाए।