
Bavaria Over Bridge
भोपाल. बावडिय़ा कलां रेलवे ओवरब्रिज का शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे लोकार्पण होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मंत्री आरिफ अकील और पीसी शर्मा के साथ सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर, महापौर आलोक शर्मा व अन्य उपस्थित रहेंगे। कोलार से लेकर होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों के करीब पांच लाख लोगों को अब बावडिय़ा कलां क्रॉसिंग पर अटकना नहीं होगा। अगस्त 2016 में ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन कई दिक्कतों के बीच ये तय समय से ये डेढ़ साल देरी से पूरा होकर शुरू हो रहा है।
अब हमेशा के लिए बंद होगी बावडिय़ा क्रॉसिंग
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि नियमानुसार रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के बाद वहां मौजूद लेवल क्रॉसिंग को वाहन आवागमन के लिए बंद कर दिया जाता है। मेंटेनेंस के चलते बावडिय़ा कलां स्थित लेवल क्रॉसिंग को 12 से 15 फरवरी तक बंद रखा गया है लेकिन इस अवधि में यहां आरओबी शुरू हो रहा है। लिहाजा अब इस बाबडिय़ा कलां लेवल क्रॉसिंग को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। शुक्रवार को नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है।
ऐसे रहेगा रास्ता
बावडिया रेलवे ओवरब्रिज होशंगाबाद रोड को दानापानी की और से गुलमोहर, शाहपुरा, त्रिलंगा से लेकर रोहित नगर और कोलार तक के क्षेत्र को निर्बाध रास्ता देगा। अभी जो बावडिया रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह से लेकर दे रात तक वाहनों की लंबी लाइन लगती है, उससे राहत मिल जाएगी।
ये भी खास
2016 अगस्त में शुरू हुआ था काम
24 माह में काम पुरा करना था
2018 अगस्त थी डेडलाइन
2019 में फरवरी तक डेडलाइन बढ़ाई गई
05 लाख लोगों को सीधा लाभ
होगा ब्रिज से
847.64 मीटर लंबाई है होशंगाबाद रोड से दानापानी की और तक
बावडिया ब्रिज में यहां रखना होगा ध्यान
-ब्रिज पर डिवाइडर नहीं बनाया, ऐसे में वाहन चालकों के गलत दिशा में एंट्री कर दुर्घटना की स्थिति।
-चढ़ाई और उतार साइड मे 90 डिग्री का कोण, जिससे गलत दिशा में एंट्री करने वाले वाहनों के अन्य वाहनों से भिडंत की स्थिति।
-मिसरोद साइड से ब्रिज पर चढऩे के पहले पांच रास्तों का मकडज़ाल बन गया। इनके आपस में उलझने और दुर्घटना की आशंका।
अब सुभाष आरओबी का इंतजार
- सुभाष रेलवे ओवरब्रिज अगस्त 2019 में ही पूरा होना था, लेकिन काम अब तक चल रहा है।
-40 करोड़ रुपए की लागत
-600 मीटर है ब्रिज की लंबाई
- 11 मीटर चौड़ी रोड रहेगी
-70 हजार लोग रोजाना निर्बाधा आवाजाही करेंग
14 फरवरी सुबह साढ़े दस बजे ब्रिज का लोकार्पण होगा। इसमें सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। आगे जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके अनुसार काम करेंगे।
आरके मेहरा, इंजीनियर इन चीफ, पीडब्ल्यूडी
Published on:
14 Feb 2020 03:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
