भोपाल. पहले फेज में दोडऩे वाली मेट्रो रेल एमपी नगर के आसपास अब बीडीए की जमीन पर बने एलीवेटेड कॉलम से गुजरेगी। इससे पहले मेट्रो रेल के इस रूट का एलीवेशन बोर्ड ऑफिस से हबीबगंज स्टेशन की तरफ बीआरटीएस के बीचों बीच तैयार होना था। जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन के एलाइनमेंट एक्सपर्ट की सलाह पर अब इसे प्रगति पेट्रोल पंप वाली सर्विस लेन के ऊ पर से निकाला जाएगा। यहां कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं साथ ही हबीबगंज स्टेशन की तरफ वाले एक बड़े हिस्से में अतिक्रमण भी जम गए हैं। मेट्रो रूट से इस तरह की तमाम रुकावटें दूर करने के लिए बीडीए एमपी नगर जोन टू के करीब आधा दर्जन बड़े कॉम्पलेक्स, एक पेट्रोल पंप सहित प्राइवेट चेंबर्स की लीज भूमि में कटौती करेगा। ये जमीनें वर्ष 1980 के जमाने में रहवासी कम व्यवसायिक इस्तेमाल की शर्त पर आवंटित की गई थी। एमपी नगर के आसपास ही रूट नंबर दो के तीन स्टेशन एमपी नगर, सरगम सिनेमा और हबीबगंज कॉम्लेक्स बनने हैं।
दस मंत्रालयों से एनओसी का इंतजार
पहले फेज पर जाइका के एक्सपर्ट पैनल की मंजूरी मिलने के बाद एमपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने डिजाइन और डीपीआर केंद्र सरकार के दस मंत्रालयों की एनओसी के लिए आगे बढ़ाई है। मंत्रालयों की अनुमति के बाद प्रोजेक्ट पर वित्त मंत्रालय की ओर से अनुदान जारी किया जाएगा। इसमें राज्य और जाइका के लोन की राशि को जोड़कर चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक मैदानी कार्रवाई शुरू करने की योजना है।
रूट नंबर पांच के लिए भी तोडफ़ोड़
पहले फेज में रूट नंबर दो के अलावा रूट नंबर पांच का निर्माण कार्य होना है। जहांगीराबाद चौराहा स्थित लिली टॉकीज के प्रस्तावित मेट्रो रेल स्टेशन से जिंसी की तरफ जाने के लिए मेट्रो रेल को पहले छोटे तालाब की तरफ मोड़ा जाएगा फिर इसे जिंसी की तरफ टर्न करेंगे। यहां 100 मीटर के दो कर्व हैं। जहांगीराबाद से जिंसी वाले इस हिस्से में कुछ पुराने मकान और मार्केट को हटाना पड़ेगा।
ये हैं पहले फेज के स्टेशन
रूट नंबर दो : करोंद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नारदा बस स्टेंड, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, एेशबाग स्टेडियम के पास, सुभाष नगर अंडरपास के पास, मैदा मिल केंद्रीय विद्यालय, एमपी नगर, सरगम सिनेमा, हबीबगंज कॉम्पलेक्स, अलकापुरी, एम्स।
मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने जमीन की अपनी आवश्यकता से अवगत कराया है। एमपी नगर में ग्रेड सेपरेटर के लिए भी जमीन चाहिए। इसके लिए लीज में आवंटित जमीनों की समीक्षा करेंगे।