पर्यावरणविद् केएस तिवारी का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन के कारण पानी में प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। प्रतिमाओं में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक रंग जलस्त्रोत, जलीय जीवों के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी हानिकारक हैं, ये पानी पीने योग्न नहीं होता, क्योकि इन रंगों में हेवी मेटल्स, लैड, मरकरी, जिंक आदि होता है। प्रतिमा विसर्जन मोहल्लों में कुंड बनाकर करना चाहिए।