11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP BOARD: सावधान! सोशल मीडिया पर पेपर डाला तो जेल

माध्यमिक ​शिक्षा मंडल और सायबर ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Feb 17, 2025

mp board

mp board

सावधान हो जाए। परीक्षा के समय जरा सी गलती ​जेल पहुंचा सकती है। पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर mp board माध्यमिक ​शिक्षा मंडल और सायबर ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर प्रश्नपत्रों को मुहैया कराने की बात करने वालों की कड़ी निगरानी शुरू हो गई है।

माध्यमिक ​​शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले प्रश्नपत्रों मुहैया कराने के नाम पर सोशल मीडिया पर झांसे दिए जाने लगे। मंडल की ​शिकायत पर साइबर ने इसकी जांच शुरू की है। शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम चैनल बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मंडल ने स्टूडेंट से अपील की कि वे किसी बहकावे में न आए। परीक्षा पूरी तरह से सुर​क्षित है। सुरक्षा के ​लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। यहां भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से ऐसे फर्जी और जालसाज ठगों के जाल में ना फंसने के लिए वीडियो अपील की है।

हर साइट्स पर नजर

मंडल के मुताबिक परीक्षा तैयारी के साथ सोशल साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है। ​​शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाएगा। पूरे प्रदेश में कहीं भी ​िस्थति बनने पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई होगी।