
,,
Beauty Tips: How to use Face Scrub: चेहरे को साफ-सुथरा और ग्लोइंग बनाने के लिए आजकल महिलाएं और युवतियां तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। खासतौर पर स्क्रब तो लगभग हर किसी के ब्यूटी रूटीन में शामिल रहता है। चेहरे को क्लीन करने, ब्लैकहेड्स, व्हाइडहेड्स रिमूव करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल आम है। स्क्रब को अक्सर दूसरे या तीसरे दिन फेस क्लीन करने के लिए यूज किया जाता है। वहीं ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह करते हैं कि स्क्रब को चेहरे पर लगाकर मसाज करते हुए फिर रगड़-रगड़कर उसे साफ करते हैं। जबकि आपको बता दें कि ये तरीका बिल्कुल भी सेफ नहीं है। इससे आपको कई स्किन प्रोब्लम फेस करनी पड़ सकती हैं। दरअसल स्क्रब को रगड़-रगड़ कर छुड़ाने से स्किन की फर्स्ट अपर लेयर खत्म होने लगती है। जिससे चेहरा सुंदर होने के बजाय धीरे-धीरे बेजान होने लगता है। यहां ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा मिश्रा आपको बता रही है स्क्रब को यूज करने का सही तरीका...
रगड़कर क्यों नहीं की जानी चाहिए स्क्रबिंग पूजा कहती हैं कि देर तक फेस पर स्क्रब रगड़ते हैं तो इस आदत को आज से ही छोड़ दें। ऐसा करने से स्किन के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव लेयर डैमेज हो जाती है। इसकी वजह से टैनिंग, रैशेज, यूवी रेज से नुकसान और सनबर्न होने का खतरा बढ़ जाता है।
ड्राई स्किन पर होता है नुकसान
खासतौर पर अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है और यहां वहां ड्राई पैचेज बने रहते हैं। तो स्किन पर स्क्रब नहीं करना चाहिए। ड्राई फ्लैकी स्किन पर स्क्रबिंग से स्किन और भी ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर सूजन और जलन जैसी समस्या होने लगती हैं।
ऑयली स्किन पर होते हैं ये नुकसान
ऑयली स्किन पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रब करना काफी कॉमन है। लेकिन इसे अगर आप हर दो से तीन दिन पर रगड़कर करती हैं तो ये स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है। इससे ऑयल ग्लैंड्स पहले से ज्यादा ऑयल का प्रोडक्शन करने लगती हैं। इसके कारण स्किन पर एक्ने और मुंहासे बढ़ जाते हैं। इसलिए ऑयली और सेंसिटिव स्किन पर स्क्रब का यूज कम से कम करना चाहिए।
पोर्स का साइज बढ़ जाता है
अगर आप स्क्रब का यूज हर दिन करती हैं, तो ये स्किन के पोर्स साइज को बढ़ा देता है। इससे स्किन खराब दिखने लगती है।
इन बातों का भी रखें खास ख्याल
- स्क्रब को ज्यादा जोर से रगड़कर साफ करने से कई बार स्क्रब पार्टिकल चुभ जाते हैं। इसलिए हल्के हाथों से सक्र्यूलर मोड में स्क्रब एप्लाई करें।
- स्क्रबिंग चेहरे पर कर रही हैं तो हमेशा बारीक पार्टिकल वाले स्क्रब का ही इस्तेमाल करें।
- हफ्ते में केवल एक या दो बार ही स्क्रब करना सही होता है।
- इससे ज्यादा बार करने से स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान होने लगता है।
- स्क्रब करते समय हमेशा हल्के हाथों से मसाज करें।
Updated on:
29 Jul 2023 06:00 pm
Published on:
29 Jul 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
