24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थीम पार्टीज और इंटीरियर डेकोरेशन में Emoji दिखा रहे हैं कमाल, ऐसे करें डेकोरेट

होम डेकोरेटिव्स में इमोजीस बढ़ा रहे घर की सुंदरता

2 min read
Google source verification
Best Emoji

Best Emoji

भोपाल। इमोजीस हम सभी को पसंद हैं। इन्हें हम अक्सर सोशल मीडिया पर दोस्तों और करीबियों से अपनी फीलिंग्स को साझा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ यही नहीं, क्लोदिंग में भी इनका फैशन ट्रेंड लम्बे समय से चला आ रहा है। पर इन दिनों एक नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। वह यह कि घरों के डेकोरेटिव्स में भी अब इमोजीस लगातार छा रहे हैं। कुछ लोग जहां इमोजी स्टिकर्स से रूम की वॉल्स को सजा रहे हैं, वहीं कुछ लोग हैंगिंग बेल्स पर इमोजी प्रिंट को घर में प्रिफर कर रहे हैं। गिफ्ट शॉप के ओनर बताते हैं कि पहले दो या तीन मूड के ही इमोजी और इनकी थीम पर सामान मार्केट में अवेलेबल हुआ करते थे, लेकिन अब स्माइल, लाफिंग, एंग्री, सेड, पूप, गॉगल जैसे लगभग 50 मूड में इमोजी और इनसे जुड़े सामान मौजूद हैं।

पार्टी डेकोरेशन भी खास

इंटीरियर डेकोरेशन के अलावा में इमोजी का इस्तेमाल थीम पार्टीज में भी हो रहा है। इसमें कई पार्टीज तो इमोजीज थीम पर ही ऑर्गनाइज की जा रही हैं जो कि पूरे डेकोरेशन को अनूठा लुक देती हैं। इसमें बैलून से लेकर केक और अन्य सामान इमोजी प्रिंट के इस्तेमाल किए जाते हैं। ये लोगों को पॉजीटिव एनर्जी देने का काम भी करते हैं। मार्केट में इमोजी डेकोरेशन के लिए अवेलबल हैं।

बेडशीट से लेकर ग्लास वियर पर प्रिंट

घरों में इस्तेमाल में होने वाले विभिन्न सामानों पर इन दिनों इमोजी प्रिंट देखने को मिल रहा हैं। इसमें बच्चों के कमरों को खासतौर पर इमोजी बेडशीट, पिलो कवर से सजाया जा रहा है जिससे खुशनुमा माहौल बना रहे और बच्चों को सकारात्मकता की प्रेरणा मिले। वहीं इसके अलावा कुकरी वेयर में भी इमोजीस देखने को मिल रहे हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा इमोजी बेस्ड क्रिएटिव आइटम्स की मार्केट में कोई कमी नहीं है।