23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 मार्च से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल

14 मार्च तक सुनाएंगे भागवत कथा, खरगोन-ठीकरी मार्ग के नजदीक होने से आवागमन की दृष्टि से भी सुविधा रहेगी

less than 1 minute read
Google source verification
katha6m.png

खरगोन-ठीकरी मार्ग के नजदीक होने से आवागमन की दृष्टि से भी सुविधा रहेगी

भोपाल. एमपी में इन दिनों धार्मिक कथाओं का दौर चल रहा है। पिछले महीनों में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में विख्यात कथावाचकों पंडित प्रदीप मिश्रा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। अब एक और प्रख्यात कथावाचक कमलकिशोर नागर के पुत्र प्रभु नागर की भागवत कथा आयोजित की जा रही है। पंडित नागर की कथा खरगौन में लोनारा के पास होगी।

लोनारा के समीपस्थ ग्राम डोंगरगांव में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां 8 मार्च से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत मालवा माटी के प्रमुख संत पंडित कमल किशोर नागर के पुत्र पंडित प्रभु नागर की भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रीमदभागवत कथा का यह कार्यक्रम 14 मार्च तक चलेगा।

पंडित प्रभु नागर की इस भागवत कथा के मुख्य जजमान कैलाश, सुखदेव, रुखडू,योगेश और आकाश पाटीदार हैं। पंडित प्रभु नागर और उनके पिता पंडित कमलकिशोर नागर इलाके के बहुत लोकप्रिय कथावाचक हैं। ऐसे में उनकी कथा में लाखों लोगों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आयोजक भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर रहे हैं।

भागवत कथा के लिए आयोजकों के द्वारा कथा स्थल पर सारी व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रोताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। खरगोन-ठीकरी मार्ग के नजदीक होने से आवागमन की दृष्टि से भी यहां सुविधा रहेगी। खास बात यह है कि कथा स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पेयजल एवं पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है।